Home न्यूज बसवरिया गांव में दो दिवसीय आध्यात्मिक प्रदर्शनी व प्रवचन का आयोजन

बसवरिया गांव में दो दिवसीय आध्यात्मिक प्रदर्शनी व प्रवचन का आयोजन

मोतिहारी। अशोक वर्मा
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा बसवरिया गांव में दो दिवसीय आध्यात्मिक प्रदर्शनी एवं वैचारिक सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री कृष्णा नगर सेवा केंद्र की प्रभारी राजयोगिनी बीके पूनम बहन समाजसेवी वशिष्ठ शुक्ला ,अशोक वर्मा ,बीके श्याम, बीके बंशीधर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम संयोजक बीके विनोद ने सभी का स्वागत किया। उद्घाटन के बाद अपने संबोधन मे बीके पूनम ने कहा कि हर आत्मा तक परमात्मा का ज्ञान एवं परिचय पहुंचाना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि भारत की भूमि पर परमपिता परमात्मा का अवतरण 90 वर्ष पूर्व हुआ और उनके द्वारा नई दुनिया का निर्माण कार्य चल रहा है। अभी अवसर है कोई भी व्यक्ति परमात्मा से संबंध जोड़कर अपना भाग्य बन सकता है और वह सतयुगी दुनिया में आ सकता है ।

उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक प्रदर्शनी में लगे चित्र साधारण चित्र नहीं है स्वयं परमपिता परमात्मा ने इन चित्रों को बनवाया है और इसके माध्यम से पूरे विश्व में उनका संदेश दिया जा रहा है। संबोधित करते हुए अशोक वर्मा ने संस्था के इतिहास के बारे में प्रकाश डाला और कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य मूल्यो को पुनर्स्थापित करना है। संस्था विश्व के 150 देश में आध्यात्मिक ज्ञान का प्रसार कर रही है। बहुत जल्द भारत विश्व गुरु बनने जा रहा है। वशिष्ठ शुक्ला को ईश्वरीय सौगात भेटकर उन्हें सम्मानित किया गया प्रदर्शनी समझाने के दौरान बहन जी ने सबसे पहले मानव जीवन का लक्ष्यनर से नारायण एवं नारी से लक्ष्मी बताया ,उसके बाद आत्मा का परिचय दिया, परमात्मा परमधाम निवासी हैं ,सृष्टि चक्र पर विस्तार से बताया गया ।सर्व आत्माओं का एक परमपिता परमात्मा है जिसे अलग-अलग नाम रूप से लोग याद करते हैं। सृष्टि चक्र, शिव शंकर में अंतर एवं राजयोग से अष्ट शक्ति की प्राप्ति आदि पर विस्तार से बताया गया। समझाने में बीके पूनम बी के श्याम भाई, बीके रागनी, बीके मंजू बहन आदि थी।

Previous articleमोतिहारी में शांतिपूर्वक संपन्न हुई 70वीं बीपीएससी परीक्षा, प्रभारी डीएम व एसपी ने किया परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण
Next articleमिशन अन्नपूर्णा रसोई साप्ताहिक मुफ्त भोजन का वितरण, 400 से अधिक लोगों ने किया भोजन