मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पश्चिमी चम्पारण के मझौलिया परसा डुमरिया गांव के रहने वाले सेवानिवृत सैनिक जौवाद हुसैन ने शुक्रवार को एसपी के जनता दरवाज में पहुंच सुगौली के एक जमीन कारोबारी के विरूद्ध शिकायत की, जिसके बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने जमीन कारोबारी पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. रिटायर्ड सैनिक ने एसपी को दिये आवेदन में बताया है कि सुगौली के छपवा बहास निवासी अमित कुमार सिन्हा ने फर्जी ढंग से जमीन की रजिस्ट्री कर उनसे 12.50 लाख रूपये लिया. उक्त जमीन सुगौली धर्मपुर में सड़क किनारे है, जिसका रकवा दो कठ्ठा के आसपास है. दाखिल खारिज कराने गया तो फर्जीवाड़े का पता चला. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने अमित पर प्राथमिकी का आदेश दिया है. साथ ही रजिस्ट्री ऑफिसके कुछ कर्मियों की भूमिका की जांच करने का भी निर्देश दिया है.