लालटेन से एक ही परिवार समृद्ध हुआ, बेतिया में पीएम मोदी ने परिवारवाद पर किया करारा वार

    प्रधानमंत्री ने कहा आज बिहार को करीब 13 हजार करोड़ की योजना का मिला है लाभ,इंडी गठबंधन को हार दिख रही है यही कारण है कि उनके निशाने पर भगवान राम

    बेतिया। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
    देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से परिवारवाद पर हमला बोला है. बिहार के बेतिया में पीएम ने जंगलराज से लेकर परिवारवाद तक पर बगैर किसी का नाम लिए हमला बोला. उन्होंने मोदी का परिवार का जिक्र करते हुए कहा कि आपके सामने वह व्यक्ति है जो छोटी आयु में घर छोड़ दिया था. मैंने बचपन में घर छोड़ दिया. दीपावली, होली में लोग अपने घर लौटते हैं लेकिन मेरा कौन सा घर है जहा मैं लौटू. पूरे भारत के लोग मेरा परिवार हैं. आज पूरा देश कह रहा है मैं मोदी का परिवार हूं. पीएम ने कहा कि आजादी के बाद के दशको में बिहार के सामने बड़ी चुनौती रही युवाओं का पलायन. जंगलराज में पलायन और बढ़ गया. जंगलराज लाने वाले लोगों ने अपने परिवार की चिंता की. इसके लिए बिहार के लाखों बच्चो का भविष्य दाव पर लगा दिया. बिहार के बच्चे, नौजवान रोजी रोटी के लिए दूसरे शहरों में जाते रहे लेकिन बिहार में एक ही परिवार फलता फूलता रहा. नौकरी के बदले जमीनों पर कब्जा किया गया. पीएम ने जनता से पूछा कि क्या ऐसे लोगों को आप माफ कर सकते हैं. बिहार में जंगलराज लाने वाला परिवार बिहार के युवाओं का सबसे बड़ा गुनहगार है. जंगलराज के जिम्मेवार परिवार ने युवाओं का भाग्य छीन लिया.
    ये एनडीए की सरकार ने जंगलराज से निकाल कर बिहार को आगे बढ़ाया. पीएम ने कहा कि इंडी गठबंधन लालटेन की लौ के भरोसे जी रही है. जब जब लालटेन जली एक परिवार समृद्ध हुआ. मोदी ने सच्चाई बताई तो मोदी के परिवार की बात करते हैं. इन्हे लूटने का लाइसेंस चाहिए. पीएम ने कहा कि बेतिया के किसानों को करीब 800 करोड़ रुपए मिले. इन परिवादियों ने क्या किया मैं बताता हूं. बरौनी खाद कारखाने की इन्हे कभी चिंता नहीं हुई. आज मोदी की गारंटी से खाद कारखाना चालू हुआ. पीएम ने कहा कि एनडीए की डबल इंजन सरकार का प्रयास है कि बिहार के लोगों को बिहार में ही रोजगार मिले, नौकरी मिले. आज जिन योजना की शुरूआत की उसके मूल में भी यही बात है कि लाभ नौजवानों को हो. आज गंगा नदी पर 6 लेन के पुल का शिलान्यास किया गया. बिहार में 22 हजार करोड़ रुपए से अधिक केवल पुल पर काम हो रहा है. एक दर्जन से अधिक पुल पर काम हो रहा है जिसमें 5 पुल सिर्फ गंगा जी पर बन रहे हैं. ये सारे विकास के काम नौजवानों के लिए युवाओं के लिए हैं. ये रोजगार का सबसे बड़ा माध्यम होगा. मोदी ने कहा कि आज जो ट्रेन चल रहीं है वह मेड इन इंडिया है. इसमें भी अपने देश के लोगो को रोजगार मिल रहा है. पीएम ने बेतिया में भोजपुरी में संबोधन की शुरूआत की. उन्होंने कहा कि चुनाव में इंडी गठबंधन को हार दिख रही है यही कारण है कि उनके निशाने पर भगवान राम भी आ गए हैं. इंडी गठबंधन के लोग श्रीराम और राम मंदिर के विरोध में बोल रहे हैं जो कि पूरा बिहार देख रहा है. बिहार के लोग देख रहे कि राम का विरोध करने वालों को परिवारवादी सपोर्ट कर रहे हैं. इनको समर्थन करने वाले यही परिवारवादी है जिन्होंने रमा लला को टेंट में रखा. पीएम ने कहा कि भारत की आजादी की लड़ाई में बिहार ने नया प्राण फूंका. नई उर्जा का संचार किया. विकसित बिहार और विकसित भारत का संकल्प लेने के लिए बेतिया और चंपारण से बेहतर कोई जगह हो सकती है क्या. विकसित भारत के लिए सबका साथ चाहिए लेकिन इसके लिए एनडीए सरकार का 400 पार होना उतना ही जरूरी है. मोदी ने कहा कि देश को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए एनडीए ही चाहिए. बिहार वो धरती है जिसने सदियों तक देश का नेतृत्व किया.. एक से एक प्रतिभावान लोग देश को दिया है. जब बिहार समृद्ध रहा देश समृद्ध रहा. विकसि भारत के लिए विकसित बिहार का होना जरूरी है. डबल इंजन में तेज गति से विकास हो रहा है. आज बिहार को करीब 13 हजार करोड़ की योजना का लाभ मिला है. विकसित बिहार के लिए हमें ये तेजी पकड़नी है और बनाए रखना है.

    Previous articleमिशन अन्नपूर्णा रसोई साप्ताहिक मुफ्त भोजन वितरण का 104 वां आयोजन
    Next articleस्कूल ने आयोजित किया सम्मान समारोह, 50 से ज्यादा छात्र हुए सम्मानित, हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता