मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
शहर के मिस्कौट मोहल्ला की रहने वाली पुजा कुमारी साइबर अपराधियों के जाल में फंस गई। पुजा के मोबाइल फोन पर एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया। जैसे ही उसने कॉल रिसीव किया, उसके बैंक खाते से दो बार में कुल एक लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली गई। घटना से घबराई पुजा कुमारी ने तुरंत साइबर थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई।पीड़िता के अनुसार, जिस नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया था, वह अक्षय कुमार के नाम से कॉलर आईडी पर दिखाई दे रहा था, जिससे उसे किसी तरह का संदेह नहीं हुआ। कॉल रिसीव करने के कुछ ही पलों बाद उसके बैंक खाते से पैसे कटने का मैसेज आने लगा। जब उसने अपना बैंक स्टेटमेंट चेक किया तो पता चला कि दो अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिए एक लाख रुपये निकाल लिए गए हैं।पुलिस को दी गई जानकारी में पुजा कुमारी ने बताया कि जिस खाते में पैसा ट्रांसफर हुआ है, वह रकिबुल इस्लाम के नाम से दर्ज एक बैंक अकाउंट है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि साइबर ठगों ने किस तकनीकी तरीके से कॉल रिसीव करते ही खाते तक पहुंच बनाई।इस संबंध में साइबर डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधियों की पहचान और ठगी की रकम की बरामदगी के लिए तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे अनजान नंबरों से आने वाले व्हाट्सएप कॉल, वीडियो कॉल या किसी भी प्रकार के लिंक से सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर थाना या हेल्पलाइन नंबर पर दें।
























































