मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार सरकार, श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में निदेशालय नियोजन, बिहार, पटना के निदेशानुसार जिला नियोजनालय, मोतिहारी द्वारा संयुक्त श्रम भवन कैम्पस पूर्वी चम्पारण मोतिहारी में दिनांक-24.11.2024 को एक दिवसीय नियोजन -सह- व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है। राज्य एवं राज्य के बाहर से निजी क्षेत्र के 20 से 25 प्रतिष्ठित कम्पनियां इस नियोजन मेला में भाग ले रही है। वैसे आवेदक जो निजी क्षेत्र में रोजगार चाहते हैं, वे दिनांक-24.11.2024 को नियोजन मेला में निःशुल्क भाग ले सकते है। नियोजन मेला में भाग लेने हेतु बायोडाटा, फोटो व योग्यता संबंधित प्रमाण-पत्र दो प्रतियों में अपने साथ लाये।
नियोजन मेला में भाग लेने वाले बेरोजगार युवक एवं युवतियों का नियोजनालय में निबंधन होना अनिवार्य है। जिला नियोजन पदाधिकारी पूर्वी चंपारण के द्वारा बताया गया है कि जो अभ्यार्थी अभी तक नियोजनालय में निबंधित नहीं है, वे अपना ऑन लाईन निबंधन www.ncs.gov.in पर अवश्य करा लें।