मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुंआरी देवी चौक के पास मालवाहक गाड़ियों से नगर निगम टैक्स के नाम पर अवैध वसूली करने वाले सिंडिकेट का एक बदमाश पकड़ा गया. गिरफ्तार बदमाश निखिल कुमार शहर के कोल्हुअरवा मोहल्ले का रहने वाला है. पकडे गए बदमाश से पूछताछ में उसने सिंडिकेट से जुड़े चार अन्य के नाम का खुलासा किया है, जिसके आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस अपने बयान पर निखिल कुमार के अलावा मेयर प्रीति कुमारी के प्रतिनिधि मनीष जायसवाल, मुफस्सिल बड़हरवा के अजय किशोर यादव, रघुनाथपुर के युगल किशोर प्रसाद के विरूद्ध नामजद व अन्य अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की है. फरार तीन नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. बताते चले कि दो रोज पहले सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा था. जिसमें नगर निगम टैक्स के नाम पर गाड़ियों से अवैध वसूली करने वाले व गाड़ी मालिक के बीच बातचीत का था. गाड़ी मालिक टैक्स वसूली का विरोध कर रहा था, जबकि टैक्स वसूलने वाला मानने को तैयार नहीं था. उपर से लेकर नीचे तक पैसा देने की बात कह रहा था.
जिसके बाद गाड़ी मालिक ने नगर व मुफस्सिल थाना को सूचना दी. नगर पुलिस ने इलाका मुफस्सिल थाना का बता कार्रवाई करने से कन्नी काट ली थी. ऑडियो पुलिस की कन्नी काटने वाली बात स्पष्ट सुनाई दे रहा था. सोशल मीडिया पर गाड़ी मालिक, टैक्स वसूली करने वाले व पुलिस की बातो को सुन एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया. उन्होंने एएसपी शिवम धाकड़ को जांच की जिम्मेवारी सौंपी. आरोप सत्य पाये जाने के बाद टैक्स वसूली सिंडिकेट के एक बदमाश को छापेमारी कर पुलिस ने दबोच लिया. एसपी ने कहा कि सिडिंकेट से पुलिस के तालमेल की जांच भी करायी जा रही है. किसी भी पुलिस कर्मी की संलिप्तता सामने आयी तो कठोर व कड़ी कार्रवाई की जायेगी. वहीँ आज मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि नगर निगम के ब्रोकर,बिचौलिए या धांधली करने वालों की सूची बनायी जा रही है. सूची बनाने के बाद उनकी सम्पत्ति का आकलन भी किया जायेगा. गलत धंधे में संलिप्त होक अवैध तरीके से अर्जित सम्पत्ति को जब्त किया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि अगर थाना की संलिप्तता भी सामने आयी तो वैसे पुलिस कर्मियों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी.