Home न्यूज विश्व स्वास्थ्य दिवस पर यक्ष्मा मरीजों की हुई खोज, चलाया गया जागरूकता...

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर यक्ष्मा मरीजों की हुई खोज, चलाया गया जागरूकता अभियान

– 115 की लोगों की हुईं स्क्रीनिंग, 46 टीबी संदिग्ध पाये गए

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग एवं वर्ल्ड विज़न इंडिया के सहयोग से हेल्थ कैम्प का आयोजन छौड़ादानो प्रखंड क्षेत्र के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, गमहरिया में किया गया। इसमें बी.पी, शुगर, लंबाई, वजन के साथ टीबी के संदिग्ध मरीजों की स्क्रीनिंग अल्ट्रा पोर्टेबल डिजटल एक्सरे मशीन से की गयी। हेल्थ कैम्प का उद्घाटन वर्ल्ड विज़न इंडिया के जिला पर्यवेक्षक रंजन कुमार वर्मा ने किया। कैंप में 115 लोगों की स्क्रीनिंग हुई जिसमें 46 टीबी संदिग्ध पाये गए। कैम्प में लोगों को यक्ष्मा से बचाव के तरीके बताए गए। बताया गया कि अगर दो हफ्ते से ज्यादा समय से खांसी या बुखार जैसे लक्षण हों, तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में टीबी की जांच अवश्य कराएं।
जिले के यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ संजीव ने कहा कि यक्ष्मा मरीजों की खोज को लेकर 100 डे कैंपिंग अभियान भी चलाया गया है।

उन्होंने बताया कि हेल्थ कैम्प में 46 टीबी के संदिग्ध रोगी पाये गये जिनका बलगम संग्रह कर नेट टेस्टिंग के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छौड़ादानो भेजा गया। टेस्ट रिपोर्ट आने पर टीबी की दवा शुरू की जायेगी। वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक मनीष कुमार श्रीवास्तव और वरीय यक्ष्मा लैब सुपरवाइजर मनोज राम ने बताया कि इस एक्सप्रेस हेल्थ कैम्प से जनमानस को काफी लाभ मिला हैं। अल्ट्रा पोर्टेबल से दो मिनट के अंदर एआई द्वारा रिजल्ट पता चल जाता हैं। वर्ष 2025 तक टीबी फ्री इण्डिया बनाने के लिए वर्ल्ड विज़न इंडिया, एनटीईपी को पूरा समर्थन कर रही है ताकि इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।
इस मौके पर वर्ल्ड विज़न इंडिया के जिला पर्यवेक्षक रंजन कुमार वर्मा, मनीष कुमार श्रीवास्तव, मनोज राम, सीएचओ दीपक कुमार, आशा पुष्पा देवी, नीलम कुमारी, रीना देवी, रेडियोग्राफर महमद सैफ अली, कंम्यूनिटी कोऑर्डिनेटर मिथिलेश कुमार व अन्य लोग मौजूद थे।

Previous articleचलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत अरेराज के इस गांव पहुंचे डीडीसी, दिये ये निर्देश
Next articleसड़क पर बाइक खड़ी कर पूछ रहा था पता तभी पीछे से आ गई मौत, ऐसे हुआ हादसा