Home न्यूज विश्व बाल दिवस 2025 के अवसर पर ’बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना...

विश्व बाल दिवस 2025 के अवसर पर ’बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना अंतर्गत ’कबड्डी व पेंटिंग’ प्रतियोगिता आयोजित

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत 17 से 20 नवम्बर 2025 तक मनाए जा रहे ’विश्व बाल दिवस’ के अवसर पर महिला एवं बाल विकास निगम, पूर्वी चंपारण द्वारा ’बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत आज कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पिपराकोठी में बालिकाओं के बीच कबड्डी एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं में खेल भावना, आत्मविश्वास, टीम स्पिरिट तथा नेतृत्व क्षमता का विकास करना था। प्रतियोगिता में विद्यालय की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं को ’खेलों के माध्यम से स्वास्थ्य, शिक्षा और आत्मनिर्भरता के महत्व’ से भी अवगत कराया गया।
कार्यक्रम के अंत में विजेता टीम को खेल कीट देकर सम्मानित किया गया तथा सभी प्रतिभागी बालिकाओं को प्रेरित करने हेतु ’बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं’ लोगोयुक्त टीशर्ट एवं टोपी देकर सम्मानित किया गया स उक्त कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक, जिला मिशन समन्वयक, जेंडर विशेषज्ञ, वित्तीय साक्षरता में विशेषज्ञ एवं स्कूल के वार्डेन सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षिका मौजूद रहे.

Previous articleबेहतर कार्य प्रदर्शन के लिए जल शक्ति मंत्रालय मोतिहारी डीएम को किया पुरस्कृत
Next articleब्रेकिंग न्यूजः मोतिहारी में पुलिस छापेमारी में भारी मात्रा में शराब जब्त, धंधेबाज गिरफ्तार