औरंगाबाद। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
विनायक चतुर्थी के मौके पर मंगलवार की देर शाम स्थानीय ब्रह्मस्थान परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से किया गया। सभी सत्संगियों ने समवेत स्वर में हनुमान चालीसा का पाठ किया। भजन गायक संगीत आनंद ने कहा कि हनुमान जी महाराज कलियुग के साक्षात देवता हैं। इस मौके पर स्थानीय दानी बिगहा ,रमेश चौक, रामा बांध बस स्टैंड, गांधीनगर ,धर्मशाला चौक , कर्मा रोड आदि इलाकों में सड़कों पर भटकने वाले लावारिस दिव्यांग एवं जरूरतमंदों के बीच फूड पैकेट का भी वितरण किया गया। बेंगलुरु से आई समाजसेविका स्वरांजलि सिंह ने बताया कि विनायक चतुर्थी गणेश भगवान को समर्पित है।
और हम ऐसे मानसिक बीमारों के स्वस्थ होने की कामना करते हैं। संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा अंजू देवी ने कहा कि मानवता और इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है। इस मौके पर डी. आनंद द्वारा भी कई भजन प्रस्तुत किए गए। विश्व शांति की कामना की गई। संगीत आनंद ने कहा कि आज चौती छठ पूजा का नहाए खाए है । चौत्र नवरात्र की पूजा भी हो रही है।जिसमें विभिन्न जगहों पर कलश स्थापना की गई है। शक्ति की उपासना की जा रही है। इस मौके पर बबलू सिंह द्वारा महाप्रसाद की व्यवस्था की गई। वहीं सत्संगी बिरजा यादव ने संस्था को विशेष सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर पुजारी आलोक कुमार उपाध्याय, पीयूष कुमार, राजेश शर्मा, शुभम कुमार, अमित कुमार, गुड्डू यादव, छोटा लालू , सत्येंद्र यादव, राजेश शर्मा , महेंद्र शर्मा, बिरजा यादव, डब्लू सिंह ,वार्ड प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, एवं भाई रमेश यादव की भूमिका सराहनीय रही। शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम को विराम दिया गया।