मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
तुलसी दिवस के अवसर पर बलुआ टाल स्थित मंगलम कम्प्यूटर संस्थान में चम्पारण नैतिक शिक्षा प्रसार समारोह के प्रणेता संदीप कुमार रौनक द्वारा मुफ्त नैतिकता की पाठशाला व तुलसी दिवस का आयोजन किया गया !
छात्रों को समझाते हुए श्री रौनक ने कहा कि अपनी देश व समाज कि अखंडता व अपनी पहचान को बनाए रखने के लिए सदैव अपनी सभ्यता और संस्कृति को संभाल कर रखना चाहिए। जो लोग अपनी विरासत को खो देते है मानो खुद से अपनी संपूर्ण पतन का द्वारा खोल देते है। तुलसी के पौधे का प्राचीन काल से हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है । आयुर्वेद के मुताबिक, तुलसी की पत्तियों में एंटीबैक्टीरियल, एंटीवायरल, एंटी-फंगल जैसे गुण पाए जाते हैं। तुलसी के पत्ते खाने से खांसी, बुखार, तनाव से मुक्ति, दाग – धब्बे, मुहसे, स्किन, लिवर व सबसे घातक मुंह और फेफड़ों के कैंसर से बचाने में भी मदद करती हैं। साथ ही समय से पहले बूढ़ा होने से रोकने में मदद करती है। इन्हीं गुणों के कारण तुलसी को जड़ी बूटियां की रानी, जीवन के लिए अमृत तथा आरोग्य का देवी कहा जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार प्रतिदिन तुलसी की पूजा करना पाप नाशक तथा मोक्षदायक समझा जाता है। तुलसी के पौधे घर में लगाने तथा उसके नीचे दीपक जलाने से घर में सुख शांति समृद्धि आती है इसीलिए इन्हें माता का दर्जा दिया जाता है। समाजसेवी व समिति सदस्य गणेश केसरी ने कहा कि तुलसी के पौधे में अत्यधिक मात्रा में पौष्टिक होता है जिसके फलस्वरुप सभी प्रकार की बीमारियों से लड़ने की शक्ति प्रदान करती है ।
इस अवसर पर सभी बच्चों को तुलसी का पौधा वितरण किया गया। सभी छात्रों व सदस्यों ने इस परिवार की तरह देखभाल करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष अभय कुमार, अंजली कुमारी गुप्ता, नेहा कुमारी सिंह, तबस्सुम आरा , केतन गुप्ता , वेद प्रकाश, गोल्डी कुमारी, छोटन कुमार, सन्नी कु. अर्चना चौधरी आदि लोग मौजूद थे




















































