मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
रामनवमी के अवसर पर हनुमानगढ़ी मंदिर से भव्य राम शोभा यात्रा झांकी के साथ निकली गई, जिसमें राम जी के बाद कलयुग में पहला अश्वमेध यज्ञ 2022 में डॉ शंभू नाथ सिकारिया द्वारा किया गया था, उसका गोल्ड प्लेटेड अश्वमेध अश्व और विजय स्तंभ भी अपनी भव्यता के साथ शामिल हुआ। भारी प्रशासनिक सुरक्षा के बीच गोल्ड प्लेटेड अश्व और विजय स्तंभ को मनोकामना सिद्ध हनुमान आश्रम से भव्य शोभा यात्रा में शामिल किया गया और भारी सुरक्षा के बीच पूरे नगर में शोभा यात्रा भ्रमण कर सुरक्षित रूप से वापस हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंच गई रास्ते में जगह-जगह अश्वमेध यज्ञ के गोल्ड प्लेटेड अश्व कि श्रद्धालुओं ने पूजा की और जगह-जगह उस पर फूल बरसाए गए तथा बहुत सी जगह शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का लोगों ने भव्य स्वागत करते हुए जूस और अल्पाहार भी कराया।
उपरोक्त शोभा यात्रा का नेतृत्व भाजपा युवा नेता उद्योगपति समाज सेवी यमुना सिकारिया एवं अशोक कुमार श्रीवास्तव अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद ने संयुक्त रूप से नेतृत्व किया। शोभा यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे और प्रशासन के द्वारा भारी सुरक्षा के बीच नागर भ्रमण कराया गया। गणमान्य व्यक्तियों के साथ उपमेयर डॉ लालबाबू प्रसाद भी यात्रा के दौरान काफी सक्रिय थे।