Home न्यूज 5 सितम्बर को आकाशवाणी पर गूंजेगी रंगकर्मी प्रसाद रत्नेश्वर की भोजपुरी कविताएं,...

5 सितम्बर को आकाशवाणी पर गूंजेगी रंगकर्मी प्रसाद रत्नेश्वर की भोजपुरी कविताएं, जरूर सुने

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिले के वरिष्ठ कवि – साहित्यकार प्रसाद रत्नेश्वर की चुनिंदा भोजपुरी कविताओं एवं गज़लों का रेडियो प्रसारण 5 सितम्बर को अपराह्न 5.30 बजे से होगा।
2 सितंबर को आकाशवाणी के पटना केंद्र पर श् आरती श् कार्यक्रम में प्रसारण हेतु प्रसाद रत्नेश्वर की सात भोजपुरी कविताओं एवं गज़लों की रिकार्डिंग हुई।
इस रिकार्डिंग के साथ राष्ट्रीय प्रसारण हेतु चम्पारण सत्याग्रह की पृष्ठभूमि पर लिखित एवं मई में प्रकाशित प्रसाद रत्नेश्वर के नाटक श् निलही कोठी श् से उनकी तीन स्वरचित भोजपुरी गीतों को सस्वर रिकार्ड कराया। इन्हें काफी पसंद किया गया। चम्पारण आंदोलन को नये सिरे से लोगों को परिचित कराने के प्रसाद रत्नेश्वर के प्रयासों को बहुत
सराहना मिली है।

Previous articleबिहार में देवर के प्यार में पागल भाभी को नहीं बर्दाश्त हुआ उसका इनकार, कर दिया रिजवान का खून
Next articleधान अधिप्राप्ति संबंधी सीएमआर पर एसडीओ सख्त, यह नहीं किया तो पैक्स अध्यक्षों पर होगी प्राथमिकी