मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण समाहरणालय मोतिहारी स्थित डॉ.राधाकृष्णन भवन के सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद मोतिहारी राधा मोहन सिंह ने कहा कि पदाधिकारी विकास के कार्यों को गति देकर उसे निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करायें ताकि पूर्वी चंपारण जिला अग्रणी जिला बन सके। समीक्षा बैठक में सांसद के साथ विधायक पवन कुमार जायसवाल, राणा रणधीर सिंह, श्याम बाबू प्रसाद यादव, सुनील मणि तिवारी, शशि भूषण सिंह, मनोज कुमार यादव, शमीम अहमद, विधान पार्षद डॉ खालिद अनवर, महेश्वर सिंह, जिला के सभी प्रखंड प्रमुख, सांसद बेतिया एवं सांसद शिवहर के प्रतिनिधि, प्रभारी जिलाधिकारी सह अपर समाहर्ता पूर्वी चंपारण मुकेश कुमार सिंहा, विकास आयुक्त शंभू शरण पांडे सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे। बैठक के प्रारंभ में सांसद, विधायक गण, विधान पाषर्दगण एवं अन्य सभी जनप्रतिनिधियों का उप विकास आयुक्त के द्वारा स्वागत किया गया। समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि गण एवं पदाधिकारी गण को संबोधित करते हुए माननीय सांसद ने कहा कि सभी पदाधिकारी आम जनता और जनप्रतिनिधियों के प्रति संवेदनशील रहे और एवं समन्वय बनाकर सरकार द्वारा दिए गए लक्ष्य को प्राप्त करें। सरकार के स्तर पर जिला के विकास के लिए बहुत सारे निर्णय लिए गए हैं और उसके लिए सरकार के द्वारा राशि भी निर्गत कर दी गई है।
उसका सही दिशा में उपयोग करते हुए योजनाओं को समय से पूर्ण कराएं ताकि उसका लाभ लोगों को मिल सके। सांसद ने कहा कि अभी सभी पंचायत में खेल का मैदान जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जहां भी खेल के मैदान पूर्ण हो रहे हैं उसके उद्घाटन में स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित सभी संबंधित को आमंत्रित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिला के सभी प्रखंडों में जीविका भवन का भी निर्माण किया जा रहा है, उसके उद्घाटन में भी संबंधित जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधी गण को आमंत्रित किया जाए। सांसद ने कहा कि जहां भी पथों का निर्माण किया जा रहा है उसके किनारे नाली की समुचित व्यवस्था रहे इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है। बैठक के दौरान सांसद के द्वारा सभी सदस्य गण को बताया गया कि आगामी 07 एवं 08 मार्च को मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में भारतीय सेना के द्वारा पराक्रम/ शौर्य का प्रदर्शन किया जाएगा। इस तरह का प्रदर्शन देश के बड़े महानगरों में किया जाता है परंतु पहली बार यह मोतिहारी में आयोजित कराया जा रहा है। बैठक में सांसद के द्वारा पूर्व की बैठक में माननीय सदस्य गण की तरफ से आए प्रश्न और उसके जवाब में विभागीय पदाधिकारी द्वारा दिए गए प्रतिवेदन की समीक्षा की गई। इसके पश्चात उपस्थित सभी विधायक, विधान पार्षद, प्रखंडों के प्रमुख एवं समिति के अन्य सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की विकास से संबंधित मांगों को रखा और इसकी सूची उपलब्ध कराई गई।