Home न्यूज बाल संसद के बाल मंत्री और मीना मंच के सदस्यों का शपथ...

बाल संसद के बाल मंत्री और मीना मंच के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
उच्च मध्य विद्यालय, राजेपुर में बाल संसद और मीना मंच का गठन हुआ, जिसमें बाल मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध शिक्षक अब्दुल कलाम और विनय कुमार रहे। प्रधानाध्यापक श्री जटा शंकर प्रसाद के साथ मुख्य अथिति ने पेड़ में जल देकर उद्घाटन किए। मुख्य अथिति का अद्वितीय स्वागत बच्चों द्वारा बनाए रोबोट ने गुलाब का फूल देकर किया गया। वहीं ईको एवं यूथ क्लब के सदस्यों द्वारा रंगोली बनाया गया । बाल संसद के संयोजक एवं कंप्यूटर शिक्षक मुन्ना कुमार ने बाल मंत्रियों का पद और गोपनीयता का शपथ -ग्रहण करवाएं। वहीं मुख्य अतिथि द्वारा सभी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। शपथ लेने वाले में प्रधानमंत्री के रूप में अभिनन्द, उप प्रधानमंत्री के रूप में कृतिका कुमारी, शिक्षा मंत्री के रूप में सुप्रिया कुमारी तो उप शिक्षा मंत्री साक्षी कुमारी, खेल मंत्री के रूप में शरीमा कुमारी तो उप खेल मंत्री के रूप में पुष्कर कुमार, पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री के रूप प्रेम चंद तो उप पुस्तकालय मंत्री के रूप में रिशु कुमारी, जल मंत्री के रूप में बिट्टू कुमार तो उप जल मंत्री के रूप में अर्चना कुमारी, स्वास्थ्य मंत्री के रूप में नंदनी कुमारी तो उप स्वास्थ्य मंत्री के रूप में हिमांशु कुमार,बाल सुरक्षा मंत्री के रूप में तनु कुमारी तो उप बाल सुरक्षा मंत्री के रूप अनिल कुमार ने अपने पद और गोपनीयता का शपथ लिये ।

मीना मंच के अध्यक्ष के रूप में सोनम कुमारी, सचिव के रूप में सोनाक्षी जयसवाल और कोषाध्यक्ष के रूप में कृजंल कुमारी ने शपथ ग्रहण किया । अपने संबोधन में प्रधानाध्यापक ने सदस्यों की उज्ज्वल भविष्य की कामना किए और शिक्षा व्यस्था ने सहयोग और सहभागिता हेतु दिशा निर्देश दिए। वहीं कलाम साहब ने बाल मंत्रियों को अपने कार्य के प्रति ईमानदार और सक्रिय रहने हेतु प्रशिक्षण प्रदान किए तो विनय कुमार ने अनुशासन में रहकर अपनी कार्य करने हेतु सामूहिक शपथ दिलवाए। स्कूल के शिक्षकों ने सभी को बधाई और शुभकामनाएं दिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में इको एवं यूथ क्लब के सदस्यों ने काफी सहयोग प्रदान किए।

Previous articleमोतिहारी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, साइबर गिरोह के छह बदमाश धराये, पाकिस्तान से जुड़े तार
Next articleपश्चिम बंगाल में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ विहिप एवं बजरंग दल का आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन, दिया धरना