बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार में विधि व्यवस्था सरकार के लिए चुनौती बन गई है. ऐसे में सरकार ने अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए रणनीति तैयार की है. पिछले दिनों कई कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी बिहार के अलग-अलग जिलों से हुई है. वहीं कई कुख्यात अपराधियों का एनकाउंटर भी हुआ है. अब हर जिले से टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट तैयार की जा चुकी है. बिहार सरकार ने बेलगाम अपराधियों पर नकेल डालने के लिए प्लान तैयार कर लिया है. पुलिस मुख्यालय के स्तर पर टॉप 10 और टॉप 20 अपराधियों की लिस्ट जिला और थाने के स्तर पर तैयार करने के आदेश निर्गत कर दिए गए हैं. कुख्यात अपराधियों का एनकाउंटर भी किया जा रहा है. पिछले 15 दिनों के अंदर चार एनकाउंटर की घटना हुई है, जिसमें कुख्यात अपराधी ढेर किए गए हैं. ’227 इनामी अपराधी हो चुके हैं गिरफ्ताररू’ बिहार पुलिस अपराधियों से अब सख्ती से निपट रही है. हाल के दिनों में राज्य में चार महत्वपूर्ण एनकाउंटर की घटना हुई है. जिसमें 50 हजार के दो इनामी अपराधी ढेर कर दिए गए हैं. इसके अलावा 227 कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी भी हुई है. 227 में 29 अपराधी ऐसे हैं जिस पर सरकार ने इनाम घोषित कर रखा था.
पुलिस कर रही है अपराधियों का डाटाबेस तेयार
’ पुलिस की नजर वैसे अपराधियों पर भी है जो जेल के अंदर बंद है या फिर बिहार के बाहर से अपराध को संचालित कर रहे हैं. ऐसे अपराध कर्मियों की पुलिस डाटाबेस तैयार कर रही है और पहले टॉप 20 अपराध कर्मियों की सूची तैयार की जा रही है. उसके बाद टॉप 10 अपराधियों का भी डेटाबेस जिला और थाना के स्तर पर तैयार किया जा रहा है और उन पर नजर रखी जा रही है.