Home न्यूज अब स्कूल बस से हो रही गांजे की तस्करी, वाहन की डिक्की...

अब स्कूल बस से हो रही गांजे की तस्करी, वाहन की डिक्की से मिले गांजे के पैकेट, तस्कर बस चालक धराया

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
रामगढ़वा पुलिस ने स्कूल बस में छुपा कर तस्करी हेतु जा रहे भारी मात्रा में नेपाली गांजा को जब्त किया है। बरामद गांजा का अनुमानित मूल्य अंतराष्ट्रीय करीब सात लाख रुपये बताया जा रहा है। इसको एंजिएफ पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट मिनी बस के डिक्की और अन्य जगहों पर छुपकर भेजा जा रहा था।

रकसौल एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार ने बताया कि बरामद गांजे के मामले में पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी मिली है ,और छापेमारी की जा रही है। इस मामले में एक तस्कर लालबाबू मिया को भी गिरफ्तार किया गया है जो उक्त बस का चालक है। इसकी पहचान चड़वा गांव के अलीहसन मिया के पुत्र लालबाबू मिया के रूप में की गई है । यह उक्त बस के डिक्की और सीट के अंदर गांजा को छुपा कर ले जा रहा था। थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार के नेतृत्व में यह बड़ी सफलता पाई गई है । थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि नेपाली गांजा की बड़ी खेप उक्त बस से जाने वाली है, सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष ने इसके लिए पुलिस के नेटवर्क को एक्टिवेट किया,और थाना कार्यालय के समीप उक्त बस की घेराबंदी कर तलाशी ली गयी ,तलाशी के क्रम में इसका चालक भागने में सफल नही हो सका,इसके बाद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस बलों द्वारा बस के विभिन्न हिस्सों में 18 बंडलों में रखे उक्त गांजा को बरामद कर लिया गया। बताया जा रहा है कि उक्त गांजे को खेप थाना क्षेत्र के बेलहिया गांव निवासी पूर्व जिला परिषद सदस्य के पुत्र मोहम्मद एकराम के दरवाजे पर बस में लोड किया गया ,और इस खेप को सुगौली के बेलवतीया में डिलीवरी करना था ।

लेकिन डिलीवरी करने पहले रामगढ़वा पुलिस की छापेमारी में इसे पकड़ लिया गया। गिरफ्तार बस चालक की निशानदेही पर पुलिस छापेमारी कर रही है। छापेमारी दल में इंस्पेक्टर अशोक पांडेय,पीएसआई सुमित कुमार,अजित कुमार,व पुलिस बल शामिल थे ।

 

Previous articleवाल्मिकीनगर, मोतिहारी समेत हवाई सेवा से जुड़ेंगे बिहार के 10 जिले, इन एयरपोर्ट से उड़ेंगे 20 से कम सीटों वाले छोटे विमान
Next articleतुरकौलिया पुलिस ने वकील के हत्या कांड में फरार चल रहे नामजद अभियुक्त को दबोचा