मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के आदेशानुसार डीएसपी सदर-02 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के सहयोग से शराब माफिया व नयायलय से निर्गत टी०आर० नं-4163/23 के वांछित अभियुक्त चंदन कुमार गुप्ता को पिपराकोठी थाना अन्तर्गत जीवधारा के पास से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तार व्यक्ति पर 10,000 का ईनाम भी था। अभियुक्त का पूर्व में भी जिले और जिले से बाहर मुजफ्फपुर, गया, औरंगाबाद शराब एंव स्प्रीट मामलों में आपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तार चंदन कुमार गुप्ता, पे०-स्व० गणेश साह, सा० जीवधारा, थाना पिपराकोठी, जिला-पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी का निवासी है.
इसकी अपराधिक फेरिहस्त बहुत लम्बी है जिनमे पीपराकोठी थाना में तीन केस दर्ज है,मुफस्सिल थाना में पांच,सुगौली थाना में एक,औरंगाबाद में एक,गया के रामपुर में एक के आलावा मोतीपुर मुजफ्फरपुर में एक केस दर्ज है. पुलिस छापेमारी दल में जितेश कुमार पांडेय, डीएसपी सदर-2, खालिद अख्तर, धानाध्यक्ष, पिपराकोठी थाना,नन्दलाल पासवान,आदित्य कुमार भारद्वाज,राजवीर के आलावा पिपराकोठी थाना सशस्त्र बल एंव चौकीदार शामिल रहे।