मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पताही थाना और क्यू०आर०टी० पकड़ीदयाल द्वारा संयुक्त छापामारी कर कुख्यात अपराधी जंगली बैठा उर्फ मिटु बैठा, थाना-पताही,जिला-पूर्वी चंपारण को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई के दौरान एक वारंटी सहित शराब पीने के आरोप में एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इस संदर्भ में पताही थाना द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस को इसकी तलाश पताही थाना कांड सं0-351/23, शराब कांड का वांछित में थी इसके साथ ही दो अन्य को भी गिरफ्तार किया गया ह,ै जिसकी पहचान ओम नारायण ठाकुर, थाना-पताही, जिला-पूर्वी चम्पारण, (वारंटी), नरेश सहनी, थाना-पताही, जिला-पूर्वी चम्पारण, (शराब पीने )। बताते चले कि जंगली बैठा का पहले से आपराधिक इतिहास है, जिसमे जंगली बैठा उर्फ मिटु बैठा कई डकैती व शराब कांड में वाछित था। पुलिस की छापामारी दल में दुर्गा शक्ति, डीएसपी पकड़ीदयाल,कैलाश कुमार, थानाध्यक्ष, पताही थाना,अशोक कुमार साह, प्रभारी क्यू० आर०टी०, पकड़ीदयाल,अजय कुमार, धनंजय कुमार, चौ० मानोज राय, चौ० सुनील दास एवं चौ० अवेधश कु० सिंह, पताही थाना के आलावा रिर्जव गार्ड, पताही थाना एवं क्यू०आर० टी० गार्ड, पकड़ीदयाल शामिल रहे।
इधर एसटीएफ के साथ संयुक्त छापामारी कर आर्म्स एक्ट का वांछित कुख्यात अपराधी तेजप्रताप यादव को हरसिद्धि थाना क्षेत्र कोबया पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है। इस संदर्भ में हरसिद्धि थाना द्वारा अग्रतर कार्रवाई करते हुए उक्त अपराधी को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार अपराधी तेजप्रताप यादव, थाना-हरसिद्धि, जिला-पूर्वी चम्पारण का निवासी है। इसकी तलाश पुलिस को निम्नलिखित कांडों में थी, जो वांछित चल रहा था, जिनमे हरसिद्धि थाना कांड सं0-502/23 (आर्म्स एक्ट), रघुनाथपुर थाना कांड सं0-89/21 (लूट), छतौनी थाना कांड सं0-35/24 (आर्म्स एक्ट) एवं रघुनाथपुर थाना कांड सं0-41/24 (आर्म्स एक्ट)। वहीँ पुलिस की छापामारी दल में कुमारी विभा भारती, हरसिद्धि थाना,पासवान, राजेश कुमार,अविनाश कुमार के आलावा सशस्त्र बल, हरसिदि थाना एवं एसटीएफ टीम शामिल रहे।