मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में जिला पार्षद पति की गिरफ्तारी के बाद कथित तौर पर एक थानेदार द्वारा अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर थाने में पिटाई का मामला सुर्खियों में है। इधर, अब एक नया खुलासा हुआ है। पुलिस ने जिस स्थानीय नेता को गिरफ्तार किया है उस पर पहले से नौ केस दर्ज हैं. इनमें हत्या से लेकर अन्य गंभीर कांड जिले के विभिन्न थानों में दर्ज है। मोतिहारी एसपी कांतेश मिश्रा ने इसकी जानकारी दी है। मोतिहारी एसपी ने बताया कि जिला पार्षद पति से अभद्र व्यवहार व पिटाई के आरोप के जांच के आदेश दिये गए हैं.
मोतिहारी एसपी ने दी जानकारी
मोतिहारी के एसपी कांतेश मिश्रा ने आज मीडिया को बताया कि आदापुर थाने में दर्ज एक केस में रमेश सिंह को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद नियम संगत आगे की कार्रवाई की गई। चिकित्सीय जांच के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। एसपी ने बताया कि मीडिया में खबर आई कि रमेश सिंह से अभद्र व्यवहार किया गया है. जानकारी के बाद जांच का जिम्मा रक्सौल एएसपी को दिया गया है। उन्होंने कहा कि रमेश सिंह को सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावे इनके खिलाफ अन्य नौ केस दर्ज हैं. जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, दंगा, सरकारी कार्य में बाधा डालना, गृह भेदन, चोरी, रंगदारी, आपराधिक षड्यंत्र, एससी-एसटी एक्ट के तहत विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं.
बता दें, जिले के आदापुर से जिला पार्षद रूबी देवी के पति रमेश सिंह को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया था. विद्युत् जेई के सरकारी कार्य मे बाधा डालने के केस के आरोप में आदापुर पुलिस ने रविवार अहले सुबह टहलने के दौरान गिरफ्तार किया था। जिला पार्षद पति का आरोप है कि आदापुर पुलिस ने गिरफ्तारी के तुरन्त बाद उसे लेकर मोतिहारी एससी/एसटी थाना हाजत में बंद कर दिया। जहाँ आदापुर के पूर्व थानेदार सह बंजरिया के थानेदार द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया।