चकिया। लालबाबू
पटना व रांची से आई एनआईए की टीम ने जिला पुलिस के साथ छापेमारी के दूसरे दिन रविवार को थाना क्षेत्र के गांव हरपुर किशुनी निवासी मो ईरसाद को मधुबन थान क्षेत्र के गांव जितौरा से हिरासत में लिया। जबकि उक्त गांव निवासी मो ज़ीशान के घर की तलाशी ली, परन्तु ज़ीशान घर पर मौजूद नहीं था।
वहीं हिरासत में लिये गये मो ईरशाद को पूछताछ के लिए टीम अपने साथ लेती गई । दूसरी तरफ शालिग्राम शिला पर टिप्पणी आदि में शामिल सुल्तान उस्मान खान उर्फ याकूब के घर के अलावा बीते शनिवार को हिरासत में लिए गए थाना क्षेत्र के गांव कुअवां निवासी मो दानिश के घर की तलाशी ली तथा इनके परिजनों से पूछताछ भी की।
’छापामारी को लेकर गांव के लोग स्तब्ध थे’
उक्त सभी गांव में लोग अपने अपने स्तर पर छापामारी को लेकर जिक्र करते दिखे परन्तु पूछने पर कुछ भी बताने से इंकार कर रहे थे।
’ईरशाद की मां ने तलाशी के दौरान पुलिस टीम का किया सहयोग’
मो ईरसाद की मां आयेशा खातून ने बताया कि सुबह में दरवाजा खटखटाने की आवाज मिली। खोलने पर पुलिस वाले थे, उनके साथ मेरा लड़का ईरशाद भी था । पुलिस घर की तलाशी ली तथा छोटे लड़के मो सज्जाद का मोबाइल अपने साथ लेती गई। चार लड़का में मो ईरसाद सबसे बड़ा है वह वाहन चालक का कार्य परिवार के संचालन में सहयोग करता है। वहीं मो ज़ीशान के पिता ने बताया कि आई पुलिस दल का घर तलाशी के दौरान पुरा सहयोग किया तथा उनके द्वारा पुछे गए सभी सवालों का जवाब भी दिया। बताया कि कोलकाता में मेरा व्यवसाय है मो ज़ीशान बीते लगभग चार माह से कोलकाता में ही है।