Home न्यूज नवगठित राजनीतिक दल आशा ने सुगौली में छठ व्रतियों के बीच बंटी...

नवगठित राजनीतिक दल आशा ने सुगौली में छठ व्रतियों के बीच बंटी साड़ी

मोतिहारी। अशोक वर्मा
पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिह द्वारा नवगठित राजनीतिक दल आशा द्वारा सुगौली विधानसभा क्षेत्र के छठ व्रतियों के बीच साड़ी वितरण किया गया। दीपावली के दिन पटना में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिह द्वारा गठित राजनीतिक दल आशा द्वारा सुगौली विधानसभा क्षेत्र के शिवालय धनई ,बंगरा, विशुनपुरवा, नउआडीह में केंद्रीय फाउंडर सदस्य लालबाबू सिंह द्वारा छठ व्रतियो के बीच साड़ी का वितरण किया गया। पार्टी के वरीय सदस्य श्री सिंह ने नये दल के पर कहा कि इस दल का मुख्य कार्य सेवा और विकास है। साडी वितरण समारोह मे प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्रकुमार मनौवर हुसैन, संगीता देवी, भगवान सिह, सुरेंद्र झा, दीपक पासवान, राजकुमार पटेल आदि सहयोगी थे।

Previous articleपूर्वी चंपारण एसपी का अनूठा प्रयास: ट्रेन या बस से रात में आ रहे मोतिहारी तो रहे बेफिक्र, पुलिस पहुंचाएगी बस
Next articleब्रैकिंगः बगैर सूचना 12 दिन से गायब फेनहारा थानाध्यक्ष को एसपी ने किया निलंबित, पानी में डूबने से किशोर की मौत