मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोतिहारी श्वेता भारती द्वारा सदर अस्पताल का मुआयना किया गया। जिसमें उन्होंने सदर अस्पताल स्थित नए पीकू भवन का निरीक्षण करते हुए इसे जल्द शुरू करने को कहा,निरीक्षण के दौरान मौके पर प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर श्रवण कुमार पासवान, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विश्वमोहन ठाकुर , अस्पताल प्रबंधन कौशल कुमार दुबे, पीकू के नोडल पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार, एसएनसीयू नोडल पदाधिकारी डॉ. कुमार अमृतांशु एवं पीकू इंचार्ज मौके पर उपस्थित होते हुए अस्पताल की इलाज व्यवस्था से अवगत कराया।
अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी द्वारा अस्पताल प्रबंधन को न्यू पीकू भवन के आसपास जमा मिट्टी को हटाने व साफ- सफाई का निर्देश दिया साथ ही साथ दिव्यांग कार्यालय में कार्यरत लिपिक मोहम्मद सुल्तान एवं डाटा ऑपरेटर नंदन कुमार को कड़ा निर्देश देते हुए स्पस्टीकरण का आदेश दिया। इस दौरान उन्होंने सदर अस्पताल के ओपीडी, इमरजेंसी, दवाखाना, मरीज वार्ड, ब्लड बैंक, रजिस्ट्रेशन काउंटर और साफ-सफाई का जायजा लिया और मरीजों से इलाज व्यवस्था की जानकारी लीं।एसडीएम ने कहा कि किसी भी हाल में जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था में चिकित्सकों व कर्मियों की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान प्रभारी सीएस सह अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार पासवान, डॉ अमृतांशु, कौशल दुबे, रोहित राज व अन्य लोग मौके पर मौजूद थे।