Home न्यूज बेतिया में दलाली करते पकड़ाए नेताजी, एसपी ने अपने ही ऑफिस के...

बेतिया में दलाली करते पकड़ाए नेताजी, एसपी ने अपने ही ऑफिस के बाहर से कराया गिरफ्तार

बेतिया। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार के बेतिया में पैरवी और दलाली करना एक नेता को भारी पड़ गया है. बेतिया एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने भीम आर्मी के नेता दीपक राम को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. भीम आर्मी के नेता दीपक राम एसपी कार्यालय में पीड़ितों को गुमराह कर रहे थे. दीपक राम पर आरोप है कि काम कराने का आश्वासन देकर वह लोगों को गुमराह करते थे और पैसों की मांग किया करते थे. इसकी भनक बेतिया एसपी को लगी. एसपी ने अपने ही कार्यालय के बाहर से दीपक राम को एक पीड़ित के साथ गिरफ्तार किया है.’फरियादी को गुमराह कर वसूली का आरोपरू’ बता दें कि एसपी को आवेदन देने के लिए एक फरियादी विजय कुमार पहुंचे थे. विजय कालीबाग के रहने वाले हैं. वो जमीनी विवाद को लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन एसपी कार्यालय परिसर में पहले से मौजूद भीम आर्मी के नेता दीपक राम पीड़ित से मिले.

एसपी ने रंगे हाथों पकड़ा
25 हजार रुपया पीड़ित विजय कुमार से दीपक राम ने मांगे और काम कराने के लिए गुमराह करने लगे, लेकिन इसकी भनक एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन को लग गई. एसपी ने कार्यालय से बाहर निकल भीम आर्मी के नेता दीपक राम को रंगे हाथ पकड़ लिया. दीपक को नगर थाना भेज दिया गया है. पुलिस ने अधीक्षक बेतिया कार्यालय से दीपक राम को गिरफ्तार किया है. वह जो भी फरियादी आवेदन देने आते हैं उन्हें गुमराह करके अवैध वसूली करता था. इसी क्रम में एक आवेदक विजय कुमार से भी वह अवैध वसूली की कोशिश कर रहा था.
बेतिया एसपी की इस कार्रवाई से जिले के दलालों और पैरवी कराने वालें के बीच हड़कंप मच गया है.

Previous articleब्रेकिंगः मोतिहारी में सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत, प्लाई फैक्ट्री में अगलगी
Next articleराम जानकी शाकंभरी माता मंदिर में मां शाकंभरी प्राकट्य उत्सव का आयोजन, निकली निशान शोभा यात्रा