बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
शराबबंदी वाले बिहार में होली में शराब के नशे में हुड़दंगियों ने एक युवक को गोली मार दी। मामला मुंगेर जिला अंतर्गत बरियारपुर थाना क्षेत्र के कल्याण टोला का है। जहां के निवासी उपेंद्र सिंह का बड़ा बेटा पेशा से प्राइवेट शिक्षक अपने घर के बाहर होली को ले दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शाम को एक दूसरे को रंग गुलाल लगा रहा था।
इसी बीच पड़ोस के ही पेशा से राजमिस्त्री विद्यानंद सिंह उर्फ बक्कू सिंह शराब के नशे में वहां गाली गलौज और हुड़दंग करने लगा। जिससे वहां जो खुशी का माहौल था वो टेंशन में बदल गया। रमेश ने शराबी बक्कू सिंह को काफी समझाने का प्रयास किया और कहा की वो कहीं और जाकर हुडदंग करे।
लेकिन यह बात उस शराबी को नागवार गुजरा और फिर वहां रमेश से ही उलझ पड़ा। बात हाथापाई तक आ गई तो शराबी बक्कु सिंह के द्वारा घर से देशी पिस्टल ला जान मारने के नियत से गोली चला दिया। गोली सीधे रमेश के दांए आंख में जा लगी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया और शराबी वहां से फरार हो गया।
परिजनों ने आनन फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया। जहां से उसे बेहतर इलाज के लिय हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजनों ने बताया की शराब के नशे में हुडदंग और गाली गलौज करने पर मना करने पर बक्कू सिंह ने गोली चला दिया । वहीं सूचना पे मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है ।