Home न्यूज आयुर्वेद कॉलेज परिसर में आयोजित हुई नीमा-2 की बैठक, डा.खबीर बने अध्यक्ष...

आयुर्वेद कॉलेज परिसर में आयोजित हुई नीमा-2 की बैठक, डा.खबीर बने अध्यक्ष तो मिन्नतुल्लाह बने सचिव

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
रविन्द्रनाथ मुखर्जी आयुर्वेद कालेज अंतर्गत महाराजा हरेन्द्र किशोर सिंह अस्पताल में नीमा-2 की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता जिले के वरीय चिकित्सक अध्यक्ष डॉ.मोह‌म्मद जलालु‌द्दीन ने की, जिसमें सर्व सम्मति से सत्र 2024-2026 के लिए पदाधिकारियों का चयन किया गया, जो निम्न प्रकार है- अध्यक्ष डा० अब्दुल खबिर, सचिव डॉ. एस० एम. मिन्नतुल्लाह, कोषाध्यक्ष डा० सुधीर कुमार गुप्ता, मिडिया प्रभारी – डा० मो० निजामुद्दीन, उपाध्यक्ष डा० तनवीर आलम एवं डॉ. अतिकुर रहमान,संयुक्त सचिव डा० नौशाद, एवं डा० खैरुल होदा के आलावा राज्य प्रतिनिधि – डा० एम० यु. अख्तर,डॉ. मंतोष कुमार,डॉ.हामिद इकबाल एवं डॉ.धीरज कुमार बनाये गए.  वहीँ आज के इस बैठक में, डा० मोबीन हाशमी, डॉ.एम.यु० अख्तर , डा० रजनीश, डॉ. फैशल परवाज खान,डॉ.आर.आर.चौरसिया, डॉ.शमीमुल हक (पूर्व सचिव),डॉ.अमामुल हसन, डॉ.विपिन , डा० इ‌माम हुसैन, डा० पी.पी.रंजन,डॉ.कुमार आशीष, डॉ.जितेश कुमार, डॉ.फैज आलम , डॉ.इम्तेयाजुल हक़ , डॉ.आदिल खान आदि चिकित्सकों ने इस चुनाव प्रक्रिया में भाग लिया। वहीँ उक्त मौके पर अध्यक्ष डॉ.खबिर एवं सचिव डॉ.मिनातुल्लाह ने बताया कि जल्द ही कमिटि का विस्तार किया जाएगा, और संगठन के लिए पूरे ती मन से समर्पित होकर काम किया जाएगा।

Previous articleलिंग परीक्षण करना व कराना दंडनीय अपराध, आर्थिक दंड के साथ खानी पड़ सकती जेल की हवा
Next articleबांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ निकाला गया मौन जुलूस, डीएम को दिया गया ज्ञापन