Home न्यूज मोतिहारी में बिहार बंद के दौरान सड़क पर उतरे एनडीए नेता, महिला...

मोतिहारी में बिहार बंद के दौरान सड़क पर उतरे एनडीए नेता, महिला शक्ति ने भी दिखाया दम

मोतिहारी। अशोक वर्मा
जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव सन्निकट आता जा रहा है वैसे-वैसे विभिन्न राजनीतिक दल भाषा की मर्यादा को तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। वोटर अधिकार यात्रा के दौरान इंडिया गठबंधन नेता द्वारा पीएम मोदी की मां को गाली देने के खिलाफ भाजपा ने आज बिहार बंद रखा।

इस क्रम में भाजपा ने चार घंटे का बिहार बंद का आहवान किया। बंदी के समर्थन मे मोतिहारी के सड़क पर काफी संख्या मे महिलाएं पुरुष निकले। वैसे अमूमन दुकाने 10 बजे के बाद ही खुलती है लेकिन आज बंदी के मौके पर दो घंटे विलंब से लोगों ने दुकाने खोल बंद का समर्थन किया । बिहार मे एनडीए की सरकार है और अपने ही सरकार में बंदी करना यह भी एक परंपरा बनता जा रहा है। बंदी मे डा आशुतोष शरण, भाजपा महिला सेल की अध्यक्ष मीणा मिश्रा, ओजस्वी वक्ता डा चंद्रा , प्रकाश अस्थाना, डा अतुल कुमार विधायक प्रमोद कुमार पूरे दमखम के साथ रोड पर निकले। कहीं कोई टकराहट नहीं हुई। 4 घंटे की बंदी शांतिपूर्वक संपन्न हुई।

Previous articleमोतिहारी में विस चुनाव की तैयारी शुरू, इस तारीख तक करा लें अपने शस्त्रों का सत्यापन, डीएम ने दिए ये निर्देश
Next articleअगर कोई फोन कर खुद को पुलिस वाला बता धमकाएं तो घबराएं मत, साइबर अपराध से बचने के लिए निकला जागरूकता मार्च