मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
अंतर्राष्ट्रीय मंच पर ख्वाब फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित कुशवाहा ने संबोधन कर चंपारण को किया गौरवान्वित। उपस्थित सैकड़ों युवाओं को ख्वाब फाउंडेशन के कार्य, उपलब्धि और आगामी कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। काठमांडू में आयोजित हो रहे कलाम यूथ लीडरशिप कांफ्रेंस में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया। बताते चले कि तीन दिवसीय युवा सम्मेलन (15-17 मार्च 2024),हरियाणा में चंपारण से ख्वाब फाउंडेशन के अध्यक्ष अमित कुशवाहा और महासचिव कादिर जिल्लानी शामिल हुए।
कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के साथ जर्जिया, मलेशिया , बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, लाइबेरिया, सूडान,नामीबिया जैसे 10 देशों के युवा प्रतिनिधि भाग लिए। सम्मेलन का आयोजन दिव्य युवा मंच, हरियाणा द्वारा किया गया जिसके संस्थापक सुभाष चौहान है। सामाजिक योगदान हेतु श्री कुशवाहा और श्री जिल्लानी को अंतर्राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया। ख्वाब फाउंडेशन के चेयरमैन मुन्ना कुमार ने बताया कि इन दोनों की सफलता और उपलब्धि ख्वाब फाउंडेशन परिवार की उपलब्धि है। युवाओं को आगे बढ़ने और सशक्त होने का एक शानदार मंच है। शानदार उपलब्धि पर जिला अध्यक्ष नीतीश आनंद ,पूर्व जिला अध्यक्ष साहेब आलम,सोशल मीडिया प्रभारी सन्नी कुमार ,दिलीप कुमार, विनय कुमार,आनंद कुमार, श्वेता कुमारी ,शालू कुमारी,प्रियंका कुमारी ,असफाक आलम, देवेंद्र कुशवाहा आदि ने बधाई दी।