मोतिहारी। एसके पांडेय
राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृति योजना की परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी। परीक्षा में कुल 1669 में 1548 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 121 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा दो परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई। जिसमें जिला स्कूल में कुल 839 में 802 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 37 अनुपस्थित थे। वहीं, एमजेके कन्या इंटर कॉलेज में कुल 830 में 746 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें 84 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। परीक्षा दो पालियों में हुई। प्रथम पाली सुबह 10ः30 बजे से अपराह्न 12 बजे तक व द्वितीय पाली अपराह्न 1 बजे से 2ः30 बजे तक संचालित हुई। परीक्षा में वर्ग आठ से बारहवीं तक के छात्र शामिल हुए।




















































