मुजफ्फरपुर/
मुजफ्फरपुर में उस समय अफरातफरी की स्थिति बन गई जब एक लड़की अचानक रेलवे ट्रैक के पास आ गई और ट्रेन का इंतेज़ार करने लगी ताकि वह ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे सके। ट्रेन आते देख रेल कर्मी की नजर उस लड़की पर गई। मामले को भांपते उन्हें देर नहीं लगी। रेलकर्मी दौड़कर वहां पहुंचे और खुद की जान को जोखिम में डालते हुए लड़की की जान बचा ली। मामला तुर्की स्टेशन के पास की है। घटना के संबंध में रेल पुलिस का कहना है कि लड़की काफी देर से ट्रेन के आने का इंतजार कर रही थी। ट्रेन को आते देख लड़की रेलवे ट्रेक पर पहुंच गई। तभी एक रेलवे के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी की नजर उस पर पड़ गई, जिसके बाद आननफानन में दौड़कर अपनी जान जोखिम में डालकर लड़की को आगे की ओर धक्का देकर गिरा दिया। इस दौरान उस युवती का जान बच गई। दिन दहाड़े रेलवे स्टेशन पर इस तरह की घटना देखकर मौके पर लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। रेल पुलिस ने लड़की से पूछताछ भी की। युवती ने रेल पुलिस को बताया कि गांव के ही राजा कुमार नाम के एक लड़के से उसका दो वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते हैं। इसको लेकर उसने मुझे कल रात में बुलाया। उसके बुलाने पर मैं उसके पास गई और रात भर रही। इस बात की जानकारी जब मेरे प्रेमी के परिजन को हुई तो सभी ने मेरा तिरस्कार कर दिया। मेरे प्रेमी ने कहा कि मेरे माता-पिता तुमको स्वीकार नहीं करेंगे, तुम चले जाओ। पूरी रात को रुकने और फिर मुझे रिजेक्ट करने के बाद मैं हतोत्साहित हो गई। इसलिए अब जान को देने के लिए अ गई, लेकिन अफ़सोस आपलोगों ने मुझे मरने भी नहीं दिया। इस पूरे मामले को लेकर तुर्की थाना प्रभारी कुमार प्रमोद ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक लड़की सुसाइड करने स्टेशन पर आई थी। मामले की जानकारी मिली है, लड़की को रेल कर्मी के द्वारा बचा लिया है। उसका बयान लिया जा रहा है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।