Home न्यूज संगीत महाविद्यालय ने पद्मभूषण तबलावादक जाकिर हुसैन को दी श्रद्धाजलि

संगीत महाविद्यालय ने पद्मभूषण तबलावादक जाकिर हुसैन को दी श्रद्धाजलि

मोतिहारी। अशोक वर्मा
पंडित छोटेलाल मिश्र संगीत कला महाविद्यालय , परिवार द्वारा प्रसिद्ध तबला वादक पद्म भूषण जाकिर हुसैन को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई ।उक्त अवसर पर महाविद्यालय के संस्थापक प्राचार्य शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि जाकिर हुसैन महान तबलावादक थे,उन्होने भारतीय वाद्य तबला को अपने विशेष शैली से वादन कर विश्व पटल पर फैलाया और भारत का नाम बाला किया।महरूम जाकिर साहब की कमी हमेशा खलेगी।उनके विशेष तबला वादन के कारण भारत सरकार ने उनको पद्मभूषण सम्मान से नवाजा था।

Previous articleकड़ाके की ठंड से बचाने के लिए स्वरांजलि सेवा संस्थान ने लावारिस व दिव्यांगजनों के बीच कंबल का वितरण
Next articleमोतिहारीः घर से बुलाकर कूरियर संचालक की गोली मारकर हत्या, पिछले माह ही हुई थी शादी