मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में पूर्व पंचायत समिति सदस्य की हत्या कर दी गई। सोमवार को उसका शव तालाब के पास मिला है। हत्या से पहले पूर्व पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र प्रसाद उर्फ जीतू प्रसाद एक वीडियो बनाया, जो अब सामने आया है। वीडियो में जीतू पिपरा विधायक श्याम बाबू यादव पर खुद की हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना पिपरा थाना क्षेत्र के महुआवा पंचायत की है।
जीतू प्रसाद वीडियो में कहता है कि विधायक श्याम बाबू यादव बार-बार धमकी दे रहा है कि कोइरी मकुर ज्यादा तेज बन रहा है? वह कभी भी मेरा हत्या करा सकता है। इंजीनियर और जेई सब पावर का गलत इस्तेमाल कर रह हैं। जनता से अपील है कि मैं रहूं या ना रहूं पिपरा से श्याम बाबू यादव को हरा दीजिए। जीतू प्रसाद ने अपने वीडियो में कहा है कि पेमेंट रुका है। हालांकि पेमेंट कब से रुका था, यह क्लियर नहीं हो सका है।
वहीं, जीतू प्रसाद के वीडियो पर विधायक श्याम बाबू यादव ने बताया की साजिश के तहत मेरे नाम को जोड़ा जा रहा है। मैं कल से पटना में हूं। उन्होंने कहा कि चुनाव बाद से उससे बात नहीं हुई है। वह पार्टी कार्यकर्ता थे, लेकिन इधर उससे कोई बात नहीं हुई है।
जीतू प्रसाद का शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने सड़क जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों की सूचना पर जब पुलिस शव उठाने पहुंची, तो परिजनों ने इसका विरोध किया। फिर शव को छभ्-28 पर रखकर हंगामा और प्रदर्शन करने लगे। पुलिस के काफी समझाने के बाद लोग सड़क से हटे। पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक के बेटे कुणाल ने बताया कि जीतू प्रसाद रोज सुबह टहलने जाते थे। सोमवार की सुबह चार बजे निकले थे। इस दौरान मैं साइट पर था। कुणाल ने बताया कि सुबह पिता को कॉल किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। कुछ देर बाद पता चल कि उनकी हत्या कर शव फेंक दिया गया है।
बेटे का आरोप है कि जीतू प्रसाद को पहले से विधायक श्याम बाबू यादव धमकी देता था। विधायक उठा लेंगे और मरवा देंगे की धमकी देते थे। इसका जिसका वीडियो भी जीतू प्रसाद ने अपने मोबाइल में बनाया है। उन्होंने कहा कि विधायक श्याम बाबू यादव, डॉ. संजय सहित कई लोगों ने मिलकर हत्या कराई है।
इधर मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना में यह वीडियो एक महत्वपूर्ण एविडेंस है। जिसकी जांच फोरेंसिक टीम से कराई जाएगी। तब पता चलेगा कि वीडियो कब का है। फिलहाल एफएसएल टीम जांच कर रही है। परिजनों के बयान पर एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हत्या के पीछे की वजह तलाश की जा रही है।
ठेकेदारी का काम करते थे जीतू
जितेंद्र प्रसाद उर्फ जीतू प्रसाद ठेकेदारी का काम करते थे। सड़क निर्माण का काम करवाते थे। जानकारी के अनुसार जीतू प्रसाद का विधायक श्याम बाबू यादव से कई सालों से बहुत बढ़िया संबंध था, लेकिन बीते विधानसभा चुनाव में श्याम बाबू यादव के दूसरी बार विधायक बनने के बाद जीतू प्रसाद से अनबन हो गई थी। अनबन की वजह पता नहीं चल सकी है। कहा जा रहा है कि दोनों के बीच रुपयों के लेनदेन का विवाद हो गया था। हत्या की वजहों के बारे में फिलहाल कोई भी खुलकर कुछ नहीं कह रहा है।