मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पतौरा प्राण टोला में संदेहास्पद स्थिति में एक महिला की मौत हो गई। उसके बाद मृतक महिला के शव की उसके ससुराल वाले गायब कर दिया गया था, जिसके बाद मृतका के मायके वालों ने घटना की जानकारी मुफ्फसिल पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस दबिश के बाद मृतका का शव बरामद हुआ, जिसके बाद शव पुलिस कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पतौरा प्राण टोला निवासी अजय प्रसाद के पत्नी 27 वर्षीय सुष्मिता देवी की संदिग्ध स्थिति में बुधवार को मौत हो गई, जिसकी सूचना मृतका के मायके वालां को लगी, जिसके बाद मृतका के मैके वाले उसके घर पहुंचे, मगर ससुराली घर छोड़ कर फरार थे। मुफ्फसिल पुलिस को शव गायब करने का सूचना दी, जिससे बाद पुलिस तलाश में जुटी, इसी बीच बुधवार की देर रात्रि करीब तीन बजे शव बरामद हुआ। गुरुवार को पुलिस शव का पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भेजा।
पहले से कर रहा था प्रताड़ित
मृतका के भाई ने बताया कि करीब तीन वर्ष पहले मेरी बहन की शादी अजय प्रसाद से हुई थी, शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले उसे प्रताड़ित कर रहे थे, इसी दौरान उसकी हत्या कर शव को गायब कर दिया था, हम लोगो को सूचना मिली, फिर पुलिस के सहयोग से शव को बरामद किया गया है। आवेदन देने की तैयारी की जा रही है।
इधर मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि मृतका के मायके वालां ने सूचना दी थी कि उसकी बेटी की हत्या कर शव को गायब कर दिया गया है। जिसके बाद मृतका के ससुराल वालों पर दबिश बना कर शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजन के आवेदन का इंतजार किया जा रहा है।