मोतिहारी। अशोक वर्मा
नगर निगम का काम पटरी पर आ रहा है। वर्षाे से बंद कचरा प्लांट आरंभ हो गया है।
जमला रोड में वर्षों से बंद पड़े नगर निगम का कचरा प्लांट आज से फिर काम करना शुरू कर दिया।कुछ तकनीकी बाधाओं के चलते प्लांट बंद पड़ा हुआ था । नगर निगम की मेयर श्रीमती प्रीति कुमारी ,और उप मेयर डा लालबाबू ,नगर आयुक्त शंभू शरण एवं संबंधित अधिकारी काफी दिनों से जमला कचरा प्लांट को चालू करने की कवायद कर रहे थे, जिसका सकारात्मक परिणाम हुआ, जमला कचरा प्लांट फिर से चालू हो गया है। प्लांट में प्रतिदिन 15 से 20 गाड़ी कचरा का निस्तारण होगा जिससे जैविक खाद एवं तेल बनाया जाएगा,यह तेल सड़क बनाने के काम आता है। डॉक्टर लालबाबू प्रसाद ने कहा कि आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है यह प्लांट अब लगातार चलता रहेगा।