Home न्यूज मोतिहारी सीओ की मनमानी व भ्रष्टाचार के खिलाफ मुखिया संघ का बेमियादी...

मोतिहारी सीओ की मनमानी व भ्रष्टाचार के खिलाफ मुखिया संघ का बेमियादी अनशन 30 से, लगाये ये आरोप

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
अंचलाधिकारी मोतिहारी की मनमानी के विरुद्ध ग्राम पंचायत राज गोढ़वा मुखिया सह प्रदेश सचिव मुखिया संघ बिहार 30 मई से अंचल कार्यालय के बरामदे पर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू करेंगे। मोतिहारी अंचल अधिकारी द्वारा पंचायत सरकार भवन निर्माण में की गई मनमानी, दाखिल खारिज परीमार्जन एवम एलपीसी में कि गई गड़बड़ी एवम मनमानी, जनप्रतिनिधियों का फोन रिसीव नही करने, अतिक्रमण हटाने में पक्षपात करने, पंचायत सरकार भवन निर्माण में ग्राम सभा की अनदेखी करने, छठ पूजा का सिर्साेपता तोड़कर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने आदि मांगो के समर्थन में अंचल कार्यालय मोतिहारी के बरामदे पर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू करने का निर्णय लिया। मोतिहारी अंचलाधिकारी संध्या कुमारी द्वारा अंचल कार्यालय में भारी गड़बड़ी की जा रही है। अंचलाधिकारी मोतिहारी के पदस्थापना काल से अंचल में भ्रष्टाचार चरम पर है और उसमें अंचलाधिकारी की मिलीभगत है।

आमरण अनशन मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा। अनशन में सुरक्षा एवम किसी प्रकार की गड़बड़ी होती है तो इसके जिला प्रशासन जिमेवार होगा। श्री बैठा इसकी लिखित सूचना अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोतिहारी एवम जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण को भेज दी है।

Previous articleचम्पारण के लाल का कमालः अधिवक्ता आशीष कुमार सिन्हा के प्रति बार मेंबर्स का विश्वास बरकरार, दूसरी बार मारी बाजी
Next articleशोधकर्ता बनें कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, वरीय रंगकर्मी प्रसाद रत्नेश्वर दे रहे राज्यभर में प्रशिक्षण