मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुफस्सिल थाना के बनकट गांव से 14 किलो गांजा के साथ एक महिला सहित दो तस्कर पकड़े गये. महिला से गांजा खरीद बस पकड़ने के लिए एक युवक डीएवी मोड़ के पास खड़ा था. पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर पहले युवक को पकड़ा गया, उसके पास से साढे पांच किलो गांजा बरामद हुआ, जो बैग में था. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बनकट गांव में सत्येंद्र कुमार यादव के घर पर छापेमारी की.
सत्येंद्र तो नहीं मिला, लेकिन उसकी पत्नी संजू देवी पकड़ी गयी. पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली तो पानी टंकी में छुपा कर रखा साढे आठ किलो गांजा बरामद हुआ. महिला पुलिस कर्मियों ने संजू की तलाशी ली. उसके पास से 24 हजार कैश बरामद हुआ. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि डीएवी मोड़ से गिरफ्तार गांजा तस्कर सुनील कुमार सारण जिले के दरियापुर थाना अंतर्गत जगदीशपुर का रहने वाला है. वह सत्येंद्र से गांजा खरीद बैग में रख छपरा जाने के लिए डीएवी मोड़ के पास बस पकड़ने के लिए खड़ा था. पुलिस को सूचना मिली तो छापेमारी कर उसे दबोच लिया.
उसने पूछताछ में बताया कि 25 हजार रूपये एडवांस देकर सत्येंद्र से गांजा लेकर छपरा जाने के लिए बस पकड़ने वाला था. उसकी निशानदेही पर सत्येंद्र के घर छापेमारी कर साढे आठ किलो गांजा व एडवांस लिया गया 24 हजार रूपये बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि जब्त गांजा का मूल्य अंतरराष्ट्रीय बाजार में 30 लाख रूपये है. प्राथमिकी दर्ज कर सत्येंद्र की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापेमारी में सदर 2 के डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय, सहायक थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार, दारोगा कुमार सौरभ, सत्येंद्र कुमार सिंह, मीना कुमारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.