मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
07 एवं 08 को मोतिहारी के गांधी मैदान में आयोजित सेना के शौर्य प्रदर्शन कार्यक्रम में आम जनता के लिए किसी पहचान पत्र या पास की आवश्यकता नहीं होगी। आम जनता गांधी मैदान के गेट नंबर 4,5, 6 एवं 7 से प्रवेश करेगी। सांसद राधा मोहन सिंह ने सेना के द्वारा आयोजित शौर्य वेदनम कार्यक्रम के तैयारियों की जानकारी ली गई। उन्होंने जिला वासियों से अपील भी की है की सेना के शौर्य एवं पराक्रम के कार्यक्रम को देखने के लिए लोग गांधी मैदान आएं। यह कार्यक्रम सुबह के 9रू00 बजे से प्रारंभ हो जाएगा और इसका प्रारंभिक सत्र बहुत ही महत्वपूर्ण होगा जिसमें एयरक्राफ्ट का प्रदर्शन किया जाएगा। आगामी 7 और 8 मार्च, 2025 को मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में भारतीय सेना(आर्मी) शौर्य वेदनम कार्यक्रम का आयोजन कर रही है जिसमें सेना के सामर्थ्य एवं पराक्रम का प्रदर्शन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्घाटन 07 मार्च को सुबह 10रू00 बजे राज्यपाल बिहार, सभापति रक्षा संबंधी स्थाई समिति, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार सह सांसद मोतिहारी राधा मोहन सिंह एवं सेना के वरिष्ठतम अधिकारियों के द्वारा किया जाएगा। वहीं 8 मार्च को इस कार्यक्रम में माननीय उप मुख्यमंत्री बिहार सरकार श्री सम्राट चौधरी भी शिरकत करेंगे।
गांधी मैदान में इस कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई है। सेना के वरीय अधिकारीगण के द्वारा शौर्य वेदनम कार्यक्रम से संबंधित सभी इवेंट्स की जानकारी दी गई। इस दौरान बताया गया कि सेना के सामर्थ्य और पराक्रम का विभिन्न तरह से प्रदर्शन कराया जाएगा जिसमें सेना के तीनों विंग स्थल, जल और वायु सेना के जवान कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में भारतीय सेना द्वारा उपयोग की जा रही आधुनिकतम हथियारों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी जिसमें वह बोफोर्स तोप, टी-90 टैंक, बोफोर्स गन,एक-47 सहित विभिन्न प्रकार के घातक अस्त्र-शस्त्र रहेंगे। पूरी प्रदर्शनी आम जनता के लिए खुली रहेगी। इस दौरान डॉग शो, रोबोटिक मल्स,मार्शल आर्ट , मोटरसाइकिल डिस्प्ले, ऑपरेशनल डेमो सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराए जाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छऊ,भांगड़ा,खुकरी डांस आदि प्रस्तुत किया जाएगा। वस्तुतः यह आयोजन अपनी आर्मी को निकट से जानने- पहचानने का एक अवसर है जिसमें इक्विपमेंट्स प्रदर्शनी लगाई जाएगी एवं एडवेंचरस डिस्प्ले किया जाएगा।
शौर्य वेदनम कार्यक्रम में युवा वर्ग को आकर्षित करने के लिए आर्मी का जॉब फेयर भी लगेगा। इस जॉब फेयर में एक आर्मी की दिनचर्या क्या होती है, इसे बताया जाएगा साथ ही आर्मी से सेवानिवृत्ति के पश्चात भी सेवा के क्षेत्र में क्या-क्या संभावनाएं(ऑपर्च्युनिटी) है, इसकी जानकारी दी जाएगी जो आर्मी के रिटायर्ड लोगों के लिए लाभकारी होगी।