मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह ने शुक्रवार को गांधी संग्रहालय स्थित नवनिर्मित ऑडिटोरियम सह गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया। उनके साथ विधायक प्रमोद कुमार व जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल भी थे।
इनके द्वारा मोतिहारी स्थित गांधी संग्रहालय में नव निर्मित ऑडिटोरियम सह गेस्ट हाउस भवन का निरीक्षण किया गया । यह भवन पूर्ण रूप में बनकर तैयार है। जिलाधिकारी द्वारा भवन का हस्तानांतरण प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश प्रभारी पदाधिकारी कला संस्कृति एवं युवा विभाग को दिया गया ताकि इसे उपयोग में लाया जा सके।