Home न्यूज मोतिहारी के रक्तवीर अनिरुद्ध लोहिया को मिला नेशन प्राइड अवार्ड 2023

मोतिहारी के रक्तवीर अनिरुद्ध लोहिया को मिला नेशन प्राइड अवार्ड 2023

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
आईएएस एकेडमी पटना में आयोजित राज्यस्तरीय रक्तदान सम्मान समारोह में मारवाड़ी युवा मंच मोतिहारी शाखा के पूर्व अध्यक्ष सह रक्तदान समूह मोतिहारी के संस्थापक अनिरुद्ध लोहिया को नेशन प्राइड अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया।

इस सम्मान समारोह में आईपीएस पुलिस हेडक्वार्टर पटना के महेंद्र कुमार बसंत्री, पूर्व कमिश्नर गजानंद जी, गंगा बचाओ अभियान के प्रणेता गंगा पुत्र गुड्डू बाबा, ब्लड मैन ऑफ इंडिया मुकेश हिसारिया के साथ साथ पूरे बिहार के विभिन्न जिलों से पधारे रक्तवीर एवं छात्र उपस्थित थे।
अनिरूद्ध लोहिया ने यह सम्मान पूर्वीचंपारण जिला के उन तमाम रक्तवीर भाइयों एवं रक्तविरंगना बहनों को समर्पित किया है जो हर वक्त किसी न किसी अनजान जरूरतमंद की मदद हेतु तत्पर रहते हैं।

रक्तदान समूह मोतिहारी इसी माह 26 जनवरी को एक वृहद रक्तदान शिविर आयोजित कर रहा है, जिसमें एकत्रित रक्त को थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के साथ साथ कैंसर के मरीजों को दिया जाएगा।

 

Previous articleवाल्मीकि की भूमि चंपारण हुई प्रभु श्री राममय, निकली अक्षत कलश यात्रा
Next articleजिला उपभोक्ता फोरम ने कोल्ड स्टोरेज की सेवा में पाई त्रुटि, लगाया 57हजार का जुर्माना