Home न्यूज मोतिहारी का कुख्यात भू-माफिया सुधीर श्रीवास्तव गिरफ्तार, अब होगी अवैध संपत्ति की...

मोतिहारी का कुख्यात भू-माफिया सुधीर श्रीवास्तव गिरफ्तार, अब होगी अवैध संपत्ति की जांच, 15 हजार का था इनाम

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात भूदृमाफिया सुधीर श्रीवास्तव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात द्वारा 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुधीर श्रीवास्तव पर जिले में बड़े पैमाने पर भूमि कब्जाने, फर्जी कागजात तैयार करने और अवैध खरीद-फरोख्त करने का गंभीर आरोप है। वह भूमाफियागिरी कर जिले में दहशत फैलाए हुए था। एसपी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद अब उसकी अकूत संपत्ति की जांच कराई जाएगी। अनुमान है कि सुधीर ने अपराध और अवैध गतिविधियों से करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है। पुलिस राजस्व विभाग के साथ मिलकर उसकी संपत्ति की डिटेल जुटा रही है और जल्द ही अवैध संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू होगी। वहीँ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र पर उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज है जिनमे ज्यदातर मामले नगर थाना, छतौनी थाना तथा मुफस्सिल थाना में दर्ज है. एसपी ने साफ कहा कि जिले में अपराध और भूमाफियागिरी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपराधियों के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा ताकि आम लोगों को राहत मिल सके.

गिरफ्तार भूमाफिया सुधीर श्रीवास्तव पिता हरिहर प्रसाद, सा० गोपालपुर थाना नगर जिला पूर्वी चम्पारण का अपराधिक इतिहास है। जिसमें नगर थाना कांड सं0-561/22 धारा-406/420/467/468/471/120 (बी) / 34 भा०द०वि०, नगर थाना कांड सं0-490/21 दिनांक-05.08.21 धारा-147/148/149श्/447/448/341 /323/379/384/504/506 भा०द०वि, मुफ्फसिल थाना कांड सं0-443/25 दिनांक-08.07.25 धारा-191(2)/190/126(2)/308(2)/119 (1)/351 (2) बी०एन०एस०, छतौनी थाना कांड सं0-430/25 दिनांक-13.07.25 धारा-316 (2) / 318 (4) / 3 (5) बी०एन०एस०, कोर्ट परिवाद सं0-2055/15 धोखाधडी एवं एन०आई०एक्ट, मोतिहारी कोर्ट में 3 मामले में आरोपी है!
सबसे पहला मामला कसे नंबर 490/21 ग्राम सबलपुर पोस्ट दरियापुर , थाना संग्रामपुर निवासी सुभाष सिंह ने दर्ज कराई थी! वर्ष 2015 में सुभाष सिंह के द्वारा नगद व खाता के माध्यम से दिए थे, परन्तु सुधीर श्रीवास्तव फर्जी खाता खेसरा के जमीन को लिख कर धोखाधड़ी कर दी थी

 

Previous articleरक्सौल में एसएसबी ने चार मानव तस्करों को एक लड़की के साथ किया गिरफ्तार, शादी का झांसा दे नेपाल ले गया था शाहिद
Next articleमोतिहारीः गलत आपरेशन की आरोपी महिला डॉक्टर गिरफ्तार, नर्सिंग होम किया गया सील