मोतिहारी। एसके पांडेय
मुंशी सिंह महाविद्यालय के प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में बजट 2023 पे चर्चा विषय पर एक विद्वत संगोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ। इस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि नगर के उप महापौर डॉ. लालबाबू प्रसाद और विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार वर्मा थे। प्रारंभ में अतिथियों द्वारा विधिवत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया गया। इसके पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ.)अरुण कुमार द्वारा अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्रम और पुष्पगुच्छ देकर किया गया।इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि उप महापौर डॉ. लालबानू प्रसाद ने कहा कि इस बजट में मोतिहारी रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने,जीवधारा में रेलवे का वाशिंग पिट बनाने और रेलवे का दोहरीकरण किए जाने का प्रावधान चंपारण वासियों के लिए अत्यंत हर्ष और आह्लाद का विषय है।
अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.रेवती रमण झा ने इस बजट को हर तरह से लोक कल्याणकारी बतलाते हुए कहा कि बजट में स्वास्थ्य,शिक्षा,आत्मनिर्भर भारत,किसान कल्याण,रक्षा,पर्यावरण,छोटे और मझौले व्यापारियों,नौकरी पेशा लोगों का काफी खयाल रखा गया है जो कि मोदी सरकार के समावेशी सोच को उजागर करता है।
उन्होंने कहा की यह बजट लोक लुभावन नहीं,वरन आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में मिल के पत्थर की तरह का साबित होने वाला है।विशिष्ट अतिथि की भूमिका में लोगों को संबोधित करते हुए अनिल कुमार वर्मा ने भी बजट को लोकोपकारी बतलाया। कॉमर्स विभाग के अध्यक्ष डॉ.(मो.)सलाउद्दीन ने कहा कि यह बजट हर तरह से प्रशंसा के योग्य और विकास की परियोजनाओं को गति प्रदान करने वाला है।कार्यक्रम का सुंदर समन्वयन और संचालन राजनीतिविज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ अमित कुमार ने ले या और अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के समन्वयक प्रो.अमरजीत चौबे ने किया।यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्राचार्य डॉ.अरुण कुमार ने दी है।