Home न्यूज मोतिहारी जहरीली शराब कांडः नेपाल बॉर्डर से धराया शराब सप्लायर कृष्णा साह

मोतिहारी जहरीली शराब कांडः नेपाल बॉर्डर से धराया शराब सप्लायर कृष्णा साह

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में जहरीली शराब कांड के 12 दिन बाद पुलिस ने नेपाल बॉर्डर से शराब सप्लायर कृष्णा साह को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि कृष्णा साह ने ही मोतिहारी में 4 जगहों पर जहरीली शराब की सप्लाई की थी।
एक जॉइंट ऑपरेशन के तहत कृष्णा साह नाम के सप्लायर को गिरफ्तार किया गया है। जो 14 अप्रैल को जहरीली शराब कांड के सामने आने के बाद से फरार चल रहा था।
इस सप्लायर को नेपाल बॉर्डर के पास से पकड़ा गया है। इसे पकड़ने के लिए मद्य निषेध इकाई और मोतिहारी पुलिस की टीम को कड़ी मेहनत करनी पड़ी है।
सूत्रों के अनुसार मंगलवार को ही इसे गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद मोतिहारी लाया गया। इससे जहरीली शराब कांड के बारे में पूछताछ की जा रही है। इस जहरीली शराब कांड में यह 6वीं गिरफ्तारी है।

चार जगहों पर इसने ही की थी सप्लाई
सूत्रों के अनुसार मोतिहारी के 4 जगहों पर कृष्णा साह ने ही जहरीली शराब की सप्लाई की थी। यह बात जिला पुलिस और फिर इस कांड से जुड़े सारे केस को ओवरटेक करने के बाद मद्य निषेध इकाई की जांच में सामने आई। कृष्णा साह ने मोतिहारी के हरसिद्धी, सुगौली, तुरकौलिया और पहाड़पुर में जहरीली शराब की सप्लाई की थी।

जिसे पीने से इन जगहों पर कई लोगों की मौत हुई। इस सप्लायर का पकड़ा जाना पुलिस के लिए बेहद जरूरी था। इसके जरिए ही उपर के नेटवर्क तक पहुंच सकती है। मोतिहारी के जहरीली शराब कांड के मुख्य सरगना तक पहुंच सकती है।

शराब के धंधे से है पुराना नाता

मोतिहारी के ही रहने वाले कृष्णा साह का शराब के कारोबार से पुराना नाता है। बिहार में शराब बंदी 2016 में लागू हुई थी। मगर, सूत्रों की मानें तो कृष्णा साह उससे भी काफी पहले से शराब का धंधा करता आ रहा है। ये दूसरे राज्यों से स्प्रीट मंगवाया करता था। फिर उससे शराब बना सप्लाई करता था। पुलिस की टीम इसकी हिस्ट्री को खंगाल रही है। ताजा कांड में इसका रोल बेहद महत्वपूण रहा है। जहरीली शराब को पहले इसने रिसीव किया था। फिर उसकी सप्लाई की थी।

अब तक 35 की हो चुकी है मौत
इस जहरीली शराब कांड की बात पहली बार 14 अप्रैल को सामने आई थी। उस वक्त एक ही घर से बाप और बेटे, दोनों की मौत हुई थी। तब से लेकर अब तक में कुल 35 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो चुकी है। इनमें 9 लोगों की लाश का ही पोस्टमार्टम हुआ है।

 

Previous articleचर्चित महदेवा डकैती कांड में शामिल कच्छा-बनियान गिरोह की पहचान, नेपाल पुलिस से भी लिया जाएगा सहयोग
Next articleखगड़िया में मंदिर परिसर में प्रेमी युगल रोमांस करते पकड़े गये, ग्रामीणों ने की पिटाई