Home न्यूज मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने आधी रात संभाली जांच अभियान की कमान,...

मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने आधी रात संभाली जांच अभियान की कमान, चक्र एप्प से बदमाशों की हो रही पहचान

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण में चक्र एप से अपराधियों की पहचान करने का अभियान शुरू किया गया है. चक्र एप में जेल गए सभी अपराधियों का डेटाबेस है. एसपी ने स्वयं चक्र एप से वाहन जांच अभियान की शुरुआत की. ताकि कोई भी अपराधी सड़क पर मिल तो उसे जेल भेजा जा सके. मोतिहारी में रात में गाड़ियों की जांच के अलावा उसमें बैठे लोगों की भी चक्र एप के माध्यम से उनके आपराधिक इतिहास की पहचान की जा रही है.

पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात खुद आधी रात तक मोतिहारी की सड़कों पर वाहनों के ट्रैफिक नियमों की जांच के अलावा वाहन सवार की जांच चक्र एप से करते दिखे. एसपी के वाहन जांच के दौरान बंजरिया बाजार पर बिना हैलमेट के एक जिला परिषद सदस्य को पकड़ा. वहीं छपवा चौक पर एसपी ने एक थार गाड़ी को भी पकड़ा जिसका हेडलाइट बदला गया था. एसपी ने एक के बाद एक कई गाड़ियों को ट्रैफिक नियमों के उलंघन में पकड़ा और उनपर लगे लाइट को हटवाया. एसपी स्वर्ण प्रभात के द्वारा रातभर चलाए गए विशेष अभियान से जहां ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखने वालों के बीच हड़कंप है.

वहीं अपराधी किस्म के लोगों के बीच पुलिस का खौफ भी है. पूर्वी चंपारण पुलिस ने अपराध के विरुद्ध अपने अभियान में सिर्फ दिसम्बर महीना में प्रतिदिन करीब 100 गिरफ्तारी की है, प्रतिदिन 80 लोग जेल भेजे गए. वहीं 933 लोगों ने गिरफ्तारी के डर से सरेंडर किया. पुलिस ने एक महीने में 1000 इश्तेहार चस्पा, 400 कुर्की जब्ती की कार्रवाई की है. इसके अलावा 24000 लीटर शराब के साथ साथ गांजा , चरस, ब्राउन शुगर के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. आज आदापुर में एक क्विंटल से ज्यादा गांजा बरामद किया गया. दिसंबर माह में 18000 गाड़ियों की जांच में करीब 2 करोड़ फाइन जमा करवाया गया.

Previous articleमोतिहारी में जमीन कारोबारी नीरज सिंह के आवास पर आईटी व ईओयू रेड, मचा हड़कंप
Next articleसबसे ज्यादा मोतिहारी का गिरा पारा, बिहार के 17 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी