Home क्राइम मोतिहारी एसपी ने बदमाशों, भू-माफियाओं व ड्रग्स तस्करों की सूची बनाने का...

मोतिहारी एसपी ने बदमाशों, भू-माफियाओं व ड्रग्स तस्करों की सूची बनाने का दिया निर्देश, नए कानून के तहत संपत्ति होगी जब्त

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार में नए डीजीपी विनय कुमार के पदभार संभालते ही एक्शन में पुलिस दिखने लगी। मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात में जिले भर के डीएसपी,सर्किल इंस्पेक्टर व थानेदार को वैसे अपराधियो, भू-माफियाओं, शराब माफियाओं ड्रग्स तस्कर की सूची बनाने का सख्त निर्देश दिया है। जो कि अपराध व तस्करी से संपति अर्जित किये हैं। एसपी ने सभी थानेदार को त्वरित सूची बनाकर नए कानून के तहत अपराध व तस्करी से अर्जित संपति जब्त करने की करवाई का सख्त निर्देश दिया है। एसपी के निर्देश के बाद सभी थाना पुलिस सूची बनाने में जुटी है। वही एसपी के निर्देश के बाद अपराधियो व माफियाओ में हड़कंप मच गया है।

मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने नए कानून 107 बीएनएसएस के तहत अपराधियो, माफियाओ व तस्कर के विरुद्ध करवाई का निर्देश सभी थानेदार को दिया गया है। एसपी ने बताया कि नए कानून में पुलिस को अपराधियों की संपति जब्त करने की शक्ति दी गई है। सभी थाना थानेदार त्वरित वैसे अपराधियों की सूची बनाने का निर्देश दिया गया है जिन्होंने अपराध से संपति अर्जित की है।

ऐसे अपराधियों के संपति पुलिस के द्वारा जप्त की जाएगी। जिले भर के इनामी अपराधी, शराब माफिया, ड्रग्स तस्कर, भू माफिया इत्यादि को चिन्हित किया जा रहा है। जिसके बिरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसपी ने अभियान चलाकर जिलेभर में पेंडिंग केस का त्वरित निष्पादन कर सुपारी किलर,शराब माफिया, अधत्तन अपराधियों सहित को स्पीडी ट्रायल कराकर सजा दिलाने का निर्देश डीएसपी से लेकर थानेदार को दिया है।

Previous articleपुलिस ने दो साइबर फ्रॉडों को दबोचा, स्मार्ट कार्ड, एटीएम व अन्य कागजात बरामद
Next articleब्रेकिंग न्यूजः मोतिहारी में रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की मौत