Home न्यूज मोतिहारी सुनसान सड़क पर लिफ्ट मांगती थीं लुटेरी लड़कियां, और हो जाता...

मोतिहारी सुनसान सड़क पर लिफ्ट मांगती थीं लुटेरी लड़कियां, और हो जाता था खेल’

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी बिहार में अपराधियों ने अपनी गतिविधियों का पैटर्न भी बदल लिया है. अब अपराधों को अंजाम देने के लिए लड़कियों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो पहले लग्जरी गाड़ियों को देख लिफ्ट मांगती हैं और फिर गैंग को बुलाकर लूटपाट करती हैं. गुरुवार को पूर्वी चंपारण पुलिस ने एक हाइवे पर लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा किया और सात अपराधियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से लूटी हुई तीन लग्जरी गाड़ियां, छह देसी कट्टे, छह कारतूस, और 3 मोबाइल बरामद किए हैं. पूछताछ में इनलोगों ने कल्याणपुर थाना क्षेत्र में हुए दो लूट और एक डकैती कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

चकिया डीएसपी ने बताया कि पुलिस इस लुटेरा गिरोह को गिरफ्तार करने के लिए पिछले तीन दिनों से जाल बिछा रही थी. चकिया डीएसपी सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों वाहन लूट की कई घटना हुई थी. जिसके बाद आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर एसआईटी गठित कर लुटेरा गिरोह को ट्रैक करना शुरू किया गया. चकिया केसरिया रोड में सिसवा नरसिंह के करीब बौधीमाई स्थान के पास सघन वाहन चेकिंग के दौरान एक इनोवा गाड़ी से महिला समेत सात लोग सवार थे. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार महिला मुजफ्फरपुर जिला की रहने वाली है.

जबकि उसके छह अन्य साथी पूर्वी चंपारण जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं. दरअसल,पिछले कुछ दिनों से कल्याणपुर थाना क्षेत्र से कई वाहन चालकों से लूटपाट हुई है. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर चकिया डीएसपी ने लुटेरा गिरोह को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और इस गैंग के सभी सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई गई.

Previous articleकेसरिया रजिस्ट्री ऑफिस में पेपरलेस जमीन निबंधन को ले कातिबों ने काली पट्टी बांध किया विरोध-प्रदर्शन
Next articleब्रेकिंग न्यूज: मोतिहारी में मुखिया पर हमले का आरोपी धराया, TRAIN से कटकर एक की मौत, डूबने से मौत