Home न्यूज मोतिहारीः छापेमारी टीम की कारस्तानी उजागर, बरामदगी से 3 लाख रुपये गायब,...

मोतिहारीः छापेमारी टीम की कारस्तानी उजागर, बरामदगी से 3 लाख रुपये गायब, चार पुलिसकर्मी निलंबित, साहेबगंज थाने में केस दर्ज

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण जिले के गोविंदगंज थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां छापेमारी के दौरान बरामद लूट के सामान में से चार पुलिसकर्मियों द्वारा 3 लाख रुपये गलत नियत से छुपा देने का आरोप सिद्ध हुआ है। मामले में संबंधित सभी चार सिपाहियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें साहेबगंज थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।

घटना 20 नवंबर 2025 की है। रडिया गांव में नारद पांडेय के घर पर जौनपुर (उ.प्र.) के व्यापारी मोहन जी गुप्ता के साथ सात-आठ अपराधियों ने जालसाजी और ठगी के बाद 19 लाख रुपये, दो मोबाइल फोन और एक सोने की चेन लूट ली थी। इस संदर्भ में गोविंदगंज थाना कांड संख्या 280/25 दर्ज किया गया, जिसमें कई गंभीर धाराएँ (318(4)/303(2)/336(4)/340(1)/340(2)/308(5)/61(2)/111(1) बीएनएस) लगाई गईं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधिकारियों ने एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चंदन कुमार, पे० रामनरेश सिंह के घर छापेमारी की। इस दौरान आरोपित बदन कुमार के घर से एक नीले बैग में 15 लाख रुपये नकद, सोने का 10 बिस्कुट जैसा पीस तथा एक सोने की चेन बरामद की गई। पुलिस ने कांड से जुड़े सुरेंद्र दास तथा अप्राथमिकी अभियुक्त नेहा देवी को भी गिरफ्तार किया।
इसी बीच छापेमारी दल के चार सदस्यों सिपाही/113 संतोष कुमार, सिपाही/672 गौतम कुमार यादव, सिपाही/633 कृष्णा कुमार, सिपाही/14 ओमप्रकाश
की गतिविधियाँ वरीय अधिकारियों को संदिग्ध लगीं। संदेह गहराने पर सख्ती से पूछताछ की गई, जिसके बाद सभी चारों ने स्वीकार किया कि उन्होंने बरामद 15 लाख रुपये में से 3 लाख रुपये गलत नियत से छुपा दिए थे।

उनके पास से छुपाई गई राशि जल्द ही बरामद कर ली गई। इसके पश्चात गोविंदगंज थानाध्यक्ष ने इस गंभीर कृत्य को लेकर साहेबगंज थाना में लिखित आवेदन दिया, जिसके आधार पर अग्रतर कार्रवाई शुरू की गई। चारों आरोपी पुलिसकर्मियों को साहेबगंज थाना के हवाले कर विभागीय एवं कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया आगे बढ़ा दी गई है।

मामले के उजागर होने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। वरीय अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि विभाग के भीतर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अपराधियों के साथ-साथ अवैध गतिविधियों में शामिल किसी भी पुलिसकर्मी के खिलाफ कठोर कार्रवाई अनिवार्य है।

 

Previous articleविश्वका सबसे बड़ा शिवलिंग तमिलनाडु से रवाना, 25 दिनों में पहुंचेगा चंपारण
Next articleइंडो-नेपाल बॉर्डर से पुलिस बल व एसएसबी ने संयुक्त गश्ती के दौरान एक यूएई नागरिक को बिना वैध दस्तावेज के साथ पकड़ा