Home न्यूज मोतिहारीः फरार बदमाशों व नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस का बुलडोजर...

मोतिहारीः फरार बदमाशों व नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस का बुलडोजर एक्शन, कुर्की-जब्ती का दिखा खौफ

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिले में अपराधियों, शराब माफ़ियाओं और ड्रग तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई शुरू की गयी है। एसपी के निर्देश पर जिला के सभी थाना की पुलिस फरार अपराधियों के घर बुलडोजर लेकर कुर्की करने पहुंची। जब पुलिस ने कार्रवाई शुरू की तो डर से अपराधी पुलिस के समक्ष सरेंडर करने लगे हैं।

दरअसल मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर एक साथ जिला के सभी डीएसपी, सीआई से लेकर थानेदार तक बुलडोजर लेकर फरार अपराधियों, शराब माफ़ियाओं व ड्रग तस्करों के घर पहुंचे। शहर से गांव तक पुलिस की गाड़ी के साथ जेसीबी देख शराब माफ़ियाओं, तस्करों व अपराधियो में हड़कंप मच गया। पुलिस की गाड़ी और सायरन की आवाज सुनते ही घर से निकल लोग पुलिस की अपराधियों पर कानून के हथौड़ा अभियान की चर्चा करने लगे। छतौनी में कुर्की करने पहुंची पुलिस को देखते ही अपराधी ने सरेंडर कर दिया। वही हरसिद्धि,मलाही सहित पुलिस फरार शराब तस्करों व अपराधियों के घर कुर्की जब्ती में जुटी है। इसके पूर्व 18 दिसम्बर को पुलिस ने कुर्की अभियान चलाकर एक दिन में सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 83 अपराधियों के घर की कुर्की की कार्रवाई की थी। वही कुर्की करने पहुंची पुलिस के समक्ष 49 अपराधियों ने आत्मसमर्पण किया था।

मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पूरे जिले में फरार अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है। एक साथ फरार 100 अपराधियों, शराब माफ़ियाओं, ड्रग तस्करों सहित के घर कुर्की के लिए सभी थाना की पुलिस, डीएसपी, सीआई पहुँच गए है। कुर्की की कार्रवाई होते देख छतौनी में एक अपराधी ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। वही अरेराज डीएसपी के नेतृत्व में मलाही थाना पुलिस हत्या के मामले में फरार पूर्व मुखिया पति के घर कुर्की कर रही है। हरसिद्धि पुलिस फरार शराब माफिया के घर की कुर्की जप्ती में जुटी है। अन्य थाना की पुलिस भी कार्रवाई में जुटी है।

 

Previous article17वां तीन दिवसीय लीचीपुरम उत्सव 12 से 14 अप्रैल को, स्वास्थ्य शिविर व लीची कार्यशाला का होगा आयोजन
Next articleप्रगति यात्राः सीएम नीतीश कुमार ने मधुबनी जिले को 1107 करोड़ से अधिक की सौगात, 139 विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन