मोतिहारी। एसके पांडेय
मोतिहारी जिला पुलिस द्वारा विगत 24 घंटे में कुल 46 गिरफ्तारियां की गयी है, जिसमें हत्या में 01, हत्या के प्रयास में 05 व आर्म्स एक्ट में 06 गिरफ्तारियां की गई। वहीं कुल 20 वारंट का निष्पादन किया गया है।
साथ ही, ऑपरेशन प्रहार के अन्तर्गत गठित वज्र टीम द्वारा अपराध के मुख्य शीर्ष में कुल 20 गिरफ्तारियां की गयी है । पलनवा थाना द्वारा हत्या के कांडों में 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
इसके अतिरिक्त, मोतिहारी जिला पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण एवं निवारण के क्रम में वाहन जाँच के क्रम में यातायात नियमों का उल्लंघन के विरूद्ध दण्डस्वरूप 6,000/- रूपया वसूली की गयी है।