Home न्यूज उपद्रवियों से निपटने के लिए मोतिहारी पुलिस की जबरदस्त तैयारी , मॉक...

उपद्रवियों से निपटने के लिए मोतिहारी पुलिस की जबरदस्त तैयारी , मॉक ड्रिल कर दी चेतवानी

मोतिहारी । यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के मार्गदर्शन में रामनवमी को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है. विधि व्यवस्था बिगड़ने पर उपद्रवियों से निपटने के लिए लगभग सारी तैयारियां कर ली गयी है. हिंसा फैला समाज को बांटने व सोशल मीडिया पर सामाजि सौहार्द बिगाड़ने वाली ताकतों से निपटने के लिए पुलिस ने शुक्रवार को जमकर पसीने बहाये. पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल के दौरान काल्पनिक स्थिति पैदा कर उससे निपटने का अभ्यास किया गया.इस दौरान ऐसा लग रहा था कि मनो पूरा क्षेत्र उपद्रियों के कब्जे में है और पुलिस उनसे निपटने की कोशिश कर रही है.

उपद्रवियों से निपटने, भीड़ को नियंत्रित करने,असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने और दंगाईयों पर कंट्रोल करने को लेकर मॉक ड्रिल किया गया. उपद्रवियों की भूमिका से लेकर उनसे निपटने की भूमिका दोनों में पुलिस ही थी. एएसपी सह सदर डीएसपी शिवम धाकड़ ने बताया उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस के पास हर तरह के संसाधन मौजूद है. नया ब्रजवाहन भी जिले को मिला है. उसका भी टेस्ट किया गया. बताया कि मॉक ड्रिल में आंसू गैस के गोले छोड़े गये व हवाई फायरिंग की गयी. साथ ही पानी की बौछार, लाठी चार्ज और गिरफ्तारी भी की गयी.

पुलिस की इस कार्रवाई से यह साबित हो गया कि उपद्रवियों से निपटने में पुलिस की टीम हर तरह से सक्षम है. कहा कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य रामनवमी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना और आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल को तैयार करना है. पुलिस बल के विभिन्न यूनिट, जैसे कैट, क्यूआरटी व बाजरा टीम के जवान मॉक ड्रिल में शामिल हुए. उन्हें आत्म सुरक्षा, दंगा नियंत्रण, भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के उपायो का गहन अभ्यास कराया गया. मॉक ड्रिल में अग्निशमन वाहन व एम्बुलेंस को भी शामिल किया गया था.

Previous articleरिटायर्ड सैनिक की शिकायत पर जमीन कारोबारी के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी का आदेश
Next articleब्रेकिंगः मोतिहारी में बाइक सवार बदमाशों ने फाइनेंसकर्मी से पिस्टल के बल पर लूटे 29 हजार