Home क्राइम मोतिहारी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, साइबर गिरोह के छह बदमाश धराये,...

मोतिहारी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, साइबर गिरोह के छह बदमाश धराये, पाकिस्तान से जुड़े तार

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण जिले के पहाड़पुर थाना के सिसवा बाजार से साइबर गिरोह के छह बदमाश पकड़े गये. इस गिरोह का नेटवर्क पाकिस्तान से लेकर नेपाल तक फैला है. पुलिस को इसके सबूत भी मिले है, जिसके आधार पर पुलिस इस गिरोह के पूरे नेटवर्क को खंगालने में लगी है. साइबर अपराधियों के पास से 10 स्मार्ट फोन, एक की-पैड फोन, आठ एटीएम कार्ड, 19 सिमकार्ड, विभिन्न बैंकों के 15 पासबुक व 66,400 रूपये कैश बरामद हुआ है. इस बाबत मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि बदमाशों के पास से मिले सिमकार्ड व पासबुक पर विभिन्न राज्यों में शिकायत दर्ज है. गिरफ्तार बदमाशों में अभिमन्यु कुमार उर्फ लालू, इमामुद्दीन अंसारी, क्यामू अंसारी, सहजाद आलम, सरवर सुलतान व मनोवर आलम शामिल है. बदमाशों ने पुलिस के समक्ष अंतर्राष्ट्रीय कनेक्शन का खुलासा किया है. साथ ही विदेश में बैठे एक मास्टर माइंड के नाम का भी बदमाशों ने बताया है.
उसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. एसपी ने बताया कि बदमाशों के पास से मिली पासबुक से अबतक करोड़ों के फ्रॉड किये जाने का सबूत मिला है. फ्रॉड के पैसों को यह गिरोह क्रिप्टो कैरेंसी खरीद कर यूएस डॉलर में तब्दील करता था. बताया कि यह गिरोह बिमेन एप के द्वारा यूएसडीटी में कंभर्ट कर क्राप्ट ट्रेडिंग करता था. इनकी गिरफ्तारी से एक बड़े अंतर्राष्ट्रीय साइबर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है.

छापेमारी में साइबर थाना के डीएसपी अभिनव पराशर, दारोगा नवीन कुमार, मुमताज आलम, राजीव कुमार सिंह, प्रियंका कुमारी, शिवम सिंह, सौरभ कुमार, प्रियंका व सिपाही आनंद कुमार भारती, राकेश कुमार, गौतम कुमार, प्रिंस कुमार सहित पहाड़पुर थाना के पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे. गिरफ्तार बदमाशों के विरूद्ध साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Previous articleमोतिहारीः हरसिद्धि पुलिस को बड़ी सफलता, चोरी की 4 बोलेरो के साथ 2 बदमाश गिरफ्तार
Next articleबाल संसद के बाल मंत्री और मीना मंच के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह