मोतिहारी। एसके पांडेय
मोतिहारी पुलिस ने महज दो घंटे के अंदर अपहरण मामले का उदभेदन करते हुए जहां अपहृत को मुक्त करा लिया, वहीं बदमाश को धर दबोचा। बता दें कि बंजरिया के मोखलिसपुर निवासी व वर्तमान में छतौनी बंगाली कॉलोनी में प्राप्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकरी, सदर, मोतिहारी के नेतृत्व में अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अपहृत प्रशांत कुमार की बरामदगी हेतु एक टीम का गठन किया गया।
उक्त गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दो घंटे के अंदर घटना में शामिल एक अपराधी को फिरौती मांगे जाने वाले मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया एवं अपहृत प्रशांत कुमार को सकुशल बरामद किया गया है। घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

























































